Posts

Showing posts from September, 2025

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से सभी देशवासियो को दुर्गा नवमी(महानवमी) की हार्दिक शुभकामनाएँ

Image
  🌺🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से सभी देशवासियो को दुर्गा नवमी(महानवमी) की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌺 ✨ इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और शक्ति का संचार करें। ✨ 🪷 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🪷 "नवरात्रि का यह पर्व माँ दुर्गा की साधना और शक्ति का प्रतीक है। आज दुर्गा नवमी के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में फैली बुराइयों, अन्याय और हिंसा का अंत कर एक न्यायपूर्ण और मानवाधिकार आधारित समाज का निर्माण करें। संगठन की ओर से सभी देशवासियों को दुर्गा नवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।" 📞 हेल्पलाइन : 07366356042 🌐 वेबसाइट : http://ihrctindia.in 📩 मेल : infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #दुर्गानवमी #DurgaNavami #Navratri2025 #HappyDurgaNavami #MaaDurga #शक्तिपूजा #NavratriFestival #जयमातादी #दुर्गापूजा #MaaDurgaBlessings #NavamiCelebration #NavratriVibes #FestivalsOfIndia #मानवअधिकार #समाजकीशक्ति #महिलाशक्ति #नवरात्रिसंदेश #Indi...

100 वर्षीय प्रहलाद जी पचोरिया को श्रद्धांजलि: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी ​आज नगर बागली ने अपने एक प्रेरणास्रोत, 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री प्रहलाद जी पचोरिया को खो दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमेशा पूरे नगर को प्रेरित करती रहेगी। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक संदेश है।

Image
📰 नगर बागली से बड़ी खबर 📰 ​ 100 वर्षीय प्रहलाद जी पचोरिया को श्रद्धांजलि: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी ​आज नगर बागली ने अपने एक प्रेरणास्रोत, 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री प्रहलाद जी पचोरिया को खो दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमेशा पूरे नगर को प्रेरित करती रहेगी। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक संदेश है। ​ 🙌 ट्रस्ट का संवेदनशील सहयोग 🙌 ​परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, देवास मध्यप्रदेश ने तुरंत संवेदनशील पहल की। ट्रस्ट की ओर से शोक संतप्त परिवार को 13 दिन के लिए आवश्यक किराना सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें 50 किलो गेहूं और अन्य गृह उपयोगी सामग्री शामिल है। ​🤝 सांत्वना देने पहुंचे 🤝 ​ट्रस्ट की ओर से प्रदेश महामंत्री संध्या शिवहरे जी, नगर अध्यक्ष श्री दाखा जी कारपेंटर, सदस्य गीता जी चौधरी, माया जी चौधरी एवं सोनम गुप्ता ने परिवार को सांत्वना दी और सहयोग का आश्वासन दिया। ​💬 राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश 💬 ​राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी ने कहा: "भारतीय मानव अधिकार सहकार ट...

आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, मध्यप्रदेश की महामंत्री श्रीमती संध्या शिवहरे जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया।

Image
 🌸 मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है 🌸 आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, मध्यप्रदेश की महामंत्री श्रीमती संध्या शिवहरे जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया। यह कदम हमें यह याद दिलाता है कि – 👉 "जो हमारे पास आवश्यकता से अधिक है, वह किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान बन सकता है।" 🙏 इस अवसर पर बच्चों ने नए वस्त्र पाकर खुशी जाहिर की और सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। ✨ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश ✨ “मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का उद्देश्य सिर्फ अधिकार दिलाना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहयोग की भावना पहुँचाना है। यदि हम सब अपनी अतिरिक्त चीज़ें दूसरों तक पहुँचाएँ तो कोई भी बच्चा, कोई भी परिवार कभी वंचित नहीं रहेगा।” 🌍 आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि अपनी अतिरिक्त वस्तुएँ, कपड़े और संसाधन जरूरतमंदों तक पहुँचाएँ। 📞 हेल्पलाइन नंबर: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in 📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #bharatiyamanavadhikarsahkartrust #clothesdistribution #humanityfirs...

आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं पुलिस प्रशासन पृथ्वीपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पनिहारी चौकी (निवाड़ी जिला) पर हेलमेट जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।

Image
  निवाड़ी जिले के ग्राम पनिहारी चौकी पर हेलमेट जागरूकता एवं वितरण अभियान निवाड़ी (पृथ्वीपुर): आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं पुलिस प्रशासन पृथ्वीपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पनिहारी चौकी (निवाड़ी जिला) पर हेलमेट जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। अभियान के दौरान पुलिस विभाग और संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर राहगीरों व मोटर साइकिल चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। संगठन की भागीदारी भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की ओर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे: संतोष सिंह पंवार – प्रदेश अध्यक्ष,सुरेन्द्र प्रकाश यादव – राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,रामरतन यादव – सागर संभाग अध्यक्ष,महेश भोड़ेले – जिला अध्यक्ष निवाड़ी,सुमित्रा अहिरवार – जिला अध्यक्ष निवाड़ी,रहीश वर्मा – नगर अध्यक्ष पृथ्वीपुर,संदीप नायक – जिला प्रभारी निवाड़ी,पुष्पेंद्र सूत्रकार – जिला सचिव निवाड़ी,दिनेश विश्वकर्मा – जिला सक्रिय सदस्य,अवधेश रजक – जिला सक्रिय सदस्य,नंदराम कुशवाहा – जिला सदस्य,राधा कुशवाहा – जिला सक्रिय सदस्य पुलिस प्रशासन का सहयोग इस अभियान मे...

दिनांक 19 सितम्बर 2025 को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन नरसिंहपुर, मुशरान पार्क में किया गया।

Image
  हेलमेट जागरूकता अभियान – नरसिंहपुर दिनांक 19 सितम्बर 2025 को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन नरसिंहपुर, मुशरान पार्क में किया गया। इस अभियान में पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा, जिसमें एसपी डॉक्टर ऋषिकेश मीना, टीआई श्री गौरव चाटे, यातायात टीआई ममता तिवारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। 🔹 अभियान के दौरान भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल, जिला महामंत्री श्रीमती स्वाति जैसवाल, श्रीमती बबीता जाट, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती नीरा बुधौलिया, श्रीमती अर्चना सोनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सड़क पर चलने वाले नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। 🔹 जिन लोगों ने हेलमेट पहन रखा था उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। 🔹 वहीं, जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें जीवन रक्षा में हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में समझाइश दी गई। ✍ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है। हेलमेट केवल एक नियम नहीं बल्कि जीवन का रक्षक कवच है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का यह...

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

Image
  स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 19 सितम्बर 2025 को स्वास्थ्य केंद्र, कुम्हापुर, तहसील बागली, जिला देवास (म.प्र.) में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सुधाश्रानी शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। 🔹 कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पंजीयन की प्रक्रिया, समय पर टीकाकरण कराने की आवश्यकता तथा पोषण संबंधी सुझाव दिए गए। 🔹 ANM सोनिया दीदी, आशा सहयोगी गीता, स्वलक्ष्मी, रुकसाना एवं अगस्त बाला ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। 🔹 सभी कार्यकर्ताओं को कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहने और जनहित के कार्यों में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ✍ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश : “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का संकल्प है कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता की रोशनी पहुँचाई जाए। गर्भवती महिलाओं ...

मानवाधिकारों की रक्षा और समाज में स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने “भिखारी मुक्त भारत – आत्मनिर्भर भारत” अभियान की शुरुआत की है।

Image
  भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान मानवाधिकारों की रक्षा और समाज में स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने “भिखारी मुक्त भारत – आत्मनिर्भर भारत” अभियान की शुरुआत की है। आज भी हमारे समाज में अनेक लोग भीख मांगकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। यह स्थिति न केवल उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाती है बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय है। यदि हम उन्हें सीधे भीख देते हैं तो हम अनजाने में उनकी भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देते हैं। इसके स्थान पर हमें उन्हें छोटे-छोटे कार्य देकर मेहनताना देना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास जागृत होगा और काम करने की आदत विकसित होगी। अभियान के मुख्य बिंदु: 1. भीख न दें – काम दें : सड़क किनारे, चौराहे या सार्वजनिक स्थलों पर भिखारी मिलने पर उन्हें छोटे कार्य जैसे– सड़क किनारे की सफाई, कूड़ा उठाना, पौधों को पानी देना, या अन्य सामान्य कार्य करने को प्रेरित करें और उसके बाद उन्हें पारिश्रमिक दें। 2. आत्मनिर्भरता का संकल्प : हर व्यक्ति को यह समझाना कि भीख से जीवन नहीं बदलता, परंतु मेहनत से आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती ह...

आज दिनांक 18 सितम्बर (गुरुवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागली में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

Image
स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18 सितम्बर (गुरुवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागली में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन की टीम ने आदरणीय डॉ. हेमंत पटेल एवं उनकी संपूर्ण चिकित्सा टीम से भेंट की। महिलाओं को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया तथा शिविर में उपस्थित मातृशक्ति ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में संगठन की बहनों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की, जांच करवाई तथा डॉक्टर साहब एवं उनकी टीम का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए "स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है" के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। ? विशिष्ट उपस्थिति 🌹 👉 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – आदरणीया सुधारानी शर्मा जी 👉 प्रदेश महामंत्री – संध्या शिवहरे जी 👉 जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष – अरुणा त्रिपाठी जी 👉 नगर अध्यक्ष – दाखा कारपेंटर जी 👉 सदस्य – डॉ. जगदीश शर्मा जी 👉 सदस्य – रेखा कारपेंटर जी 🌟 राष्ट...

हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना जी को National Education Award प्राप्त होने पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🎉👏

Image
 🌸 हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌸 हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना जी को   National Education Award प्राप्त होने पर  भा रतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से हार्दिक  बधाई एवं शुभकामनाएं। 🎉👏 हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित National Education Awards & Conference 2025 में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना जी को उनके रिसर्च पेपर "विजय सिंह पथिक जी के जीवन संघर्ष" पर उत्कृष्ट योगदान के लिए National Education Award 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संगठन के लिए गर्व का विषय है और समाज में शिक्षा तथा हिंदी भाषा के प्रसार हेतु एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।  🌹राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🌹 "हमारी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना जी को हिंदी दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना संगठन के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। मैं उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। आशा करता हूँ कि वे शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार नए ...

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट बागली देवास मे रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

Image
  सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट  बागली देवास मे रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई। इसी क्रम में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा बागली के सरकारी अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ, एसडीएम महोदय, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सक्रिय सहभागिता करने वाले पदाधिकारीगण: शोभा गोस्वामी (उज्जैन संभाग अध्यक्ष) अरुणा त्रिपाठी (कार्यकारिणी अध्यक्ष) शीतल शर्मा (उपाध्यक्ष) किरन देवड़ा माया चौधरी मंजू राजावत रानी यादव रामप्रसाद जी 👉 इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने रक्तदान एवं स्वच्छता कार्यों में भाग लेकर सेवा पखवाड़ा को सफल बनाया। 👉 साथ ही, बागली में ब्लड बैंक की आवश्यकता को भी मंच के माध्यम से उठाया गया। 🖊️अपनी ज़रूरतें तो हर कोई पूरी करता है, लेकिन जो दूसरों की ज़रूरतें पूरी करता है, वह सबसे बढ़िया होता है। “जरूरतमंद की जरूरत...

आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील, जिला एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और कई सदस्यों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Image
  आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील, जिला एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और कई सदस्यों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उपस्थित पदाधिकारीगण: नशा मुक्ति प्रभारी: मोहनलाल जी गुज्जर संभाग सचिव: सुरेशचंद साहू जिला अध्यक्ष: सतीश खंडेलवाल जिला अध्यक्ष: रबिंद कोर जिला उपाध्यक्ष: नितिन चंद्रवंशी जिला सदस्य: अनिता जाट जिला कार्यकारिणी सदस्य: दीपक गुज्जर तहसील सदस्य: उमाशंकर उपाध्याय 👉 इन पदाधिकारियों ने रक्तदान कर संगठन का मान बढ़ाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी ने अपने संदेश में कहा: "रक्तदान सबसे बड़ा दान है, यह मानवता की सेवा का श्रेष्ठ कार्य है।" यह कार्यक्रम संगठन की एकजुटता और सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। --- 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in 📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #रक्तदान_महादान #भा...

भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 🌺 भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🌺 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से आप सभी को विश्वकर्मा जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं। यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि एवं सफलता लाए। 🙏 जय विश्वकर्मा 🙏 --- 📌 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट 🌐 http://ihrctindia.in 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 ✉️ infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से इस सप्ताह जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत है।

Image
 📢 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार में आपका स्वागत है! 🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से इस सप्ताह जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत है। आपका जुड़ना हमारे मिशन को और भी मजबूत बनाता है — मानव अधिकारों की रक्षा, न्याय के लिए संघर्ष, और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे प्रयासों को गति देता है। 💬 हमें पूर्ण विश्वास है कि आप भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी के नेतृत्व में मानवता की सेवा और सामाजिक न्याय के इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। 🤝 आइए मिलकर बनाएँ नशा मुक्त, अन्याय मुक्त, और सम्मानयुक्त भारत। #sunilsinghyadavmp #humanrights #ihrctbharat #ihrctindia #humanity #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #मध्यप्रदेश #indore #Jansampark #NHRC #IndianHumanRights #ihrctvoice #मानवता_की_मिशाल #सेवा_कार्य #JoinOurTeam #JoinUs #JoinNow #drugfreeindia #jabalpur #धार #उज्जैन Cyber Dost  #highlightsシ゚  Sunil Singh Yadav  #followers #follower