आज दिनांक 18 सितम्बर (गुरुवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागली में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत
आज दिनांक 18 सितम्बर (गुरुवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागली में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संगठन की टीम ने आदरणीय डॉ. हेमंत पटेल एवं उनकी संपूर्ण चिकित्सा टीम से भेंट की।
महिलाओं को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया तथा शिविर में उपस्थित मातृशक्ति ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
शिविर में संगठन की बहनों ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की,
जांच करवाई तथा डॉक्टर साहब एवं उनकी टीम का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए
"स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है"
के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
? विशिष्ट उपस्थिति 🌹
👉 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – आदरणीया सुधारानी शर्मा जी
👉 प्रदेश महामंत्री – संध्या शिवहरे जी
👉 जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष – अरुणा त्रिपाठी जी
👉 नगर अध्यक्ष – दाखा कारपेंटर जी
👉 सदस्य – डॉ. जगदीश शर्मा जी
👉 सदस्य – रेखा कारपेंटर जी
🌟 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संबोधन 🌟
*"स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान संगठन का एक प्रमुख सामाजिक अभियान है,
जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं से जोड़ना है।
हमारा मानना है कि यदि नारी स्वस्थ होगी तो परिवार सशक्त होगा और परिवार सशक्त होगा तो समाज व राष्ट्र भी सशक्त बनेगा।
आज बागली में आयोजित स्वास्थ्य शिविर हमारे इस उद्देश्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव, शिवम तिवारी, कृष्णा यादव, मोहनलाल गुर्जर, डॉ प्रेम कुमार वैद्य, जीवन लाल जैन चाय वाले ने डॉ. हेमंत पटेल एवं उनकी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद दिया, जिन्होंने समाजहित में सहयोग प्रदान किया।
साथ ही संगठन की मातृशक्ति और सभी पदाधिकारियों को भी साधुवाद,
जो निरंतर मानव सेवा और जनजागरूकता की दिशा में कार्य कर रहे हैं।"
🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से
संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र टीम का हृदय से आभार एवं धन्यवाद 🙏
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #SwasthNariSashaktParivar #HealthCamp #Bagli #WomensHealth #CommunityHealth #HumanRights #NariShakti #ihrc
Comments
Post a Comment