Wednesday 17 March 2021

निवाड़ी म.प्र.-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की सक्रियता से जामनी नदी पर अतिशीघ्र पूल का निर्माण होगा

निवाड़ी(म.प्र.)भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने बेतवा और जामनी नदी पर पूल के काम की शुरुवात हो चुकी है जो 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा ज्ञात रहे जनवरी में संदीप साहू की दुर्घटना में मौत के बाद भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मृतक के परिजनो को सहायता राशि दिलाने की मांग की थी और इसके अलावा नदी पर पूल बनाने की मांग भी केंद्र सरकार से की थी दोनो ही मांगे सरकार के द्वारा भारतीय मानव अधिकार की पूरी की गई मृतक के परिजनों को सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है और पूल के कार्य का प्रोसेस शुरू हो चुका है इस सराहनीय कार्य के लिए  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी चेयरमैन सुरेंद्र प्रकाश यादव प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्वत सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीना पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश यादव राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता रोशनी यादव राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सिंह चौहान राष्ट्रीय सदस्य रितेश तिवारी राष्ट्रीय महासचिव राजेश यादव राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव यादव मध्य प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष संजीव सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव महिला प्रदेश अध्यक्ष दीप्ति पमनानी निवाड़ी जिला अध्यक्ष संतोष सिंह पवार निवाड़ी जिला विधि प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव  ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को बहुत बहुत बधाई दी💐💐💐💐💐💐


Monday 15 March 2021

झाँसी(उप्र)-झाँसी गैस पीड़िता को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से उचित बीमे की कार्यवाही शुरू


झाँसी जिले के कुशीनगर में हुई गैस चूल्हे के कारण दुर्घटना में पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम ने इंडियन ऑयल कोरपरेशन को पत्र लिखकर उचित मुहावज़े की मांग की और इंडियन ऑयल के मैनेजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जाँच कर जल्दी ही इन्सुरेंस देने की मांग की इस पूरे मामले में भारतीय मानव अधिकार की टीम ने झाँसी जिले के सभी अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत इस समस्या का निदान करवाया
मानव अधिकार आपका अधिकार

Saturday 6 March 2021

नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे अवैध कब्जे को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के माध्यम से खनिज विभाग द्वारा हटाया गया

नरसिंहगढ़(मध्यप्रदेश) नर्मदा पंथ के तेजस्वी संत  समर्थ गुरु महातेजस्वी संत भैया जी महाराज के द्वारा माँ नर्मदा को प्रदूषण और अतिक्रमण से बचाने के लिए अनशन करा था जिसकी जानकारी कुछ समाजसेवकों के माध्यम से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट को लगी थी संगठन ने बिना देरी किये एक पत्र मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह जी चौहान को एक पत्र लिखा और मामले पर तुरंत कार्यवाही के लिए कहा मुख्यमंत्री जी ने तुरंत देरी किये अपने अधिकारियों  को निर्देश दिए और अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा जिसकी सूचना आज खनिज विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव को दी गई

 मानव अधिकार आपका अधिकार
जब कोई न सुने तो हमे चुने

Friday 5 March 2021

गैस सिलेंडर से हुई दुर्घटना मुहावज़े के लिए पीडितजन ने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट से न्याय की गुहार लगाई

झाँसी(उ.प्र.)झांसी नगर के खुशीपुरा मोहल्ले में कच्चे मकान में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई विस्फोट इतना भयानक हुआ कि उनके घर के परखच्चे उड़ गए पीड़ित परिवार के पास खाने तक का सामान नही बचा ज्ञात रहे पीड़ित रानी पुत्री नरसिंह निवासी मोहनी बाबा बी आई सी रोड झाँसी ने 04 मार्च को झाँसी गैस ऐजेंसी हॉकर के माध्यम से सिलेंडर लगवाया था उसके थोड़ी देर बाद ही गैस चालू करते ही अचानक आग लग गई और जोर का ब्लास्ट हुआ इस आगजनी में घर मे रखे कपड़े और नगदी जलकर राख हो गए  जिसकी सूचना पीडिता के द्वारा संबंधित थाने में देकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के झाँसी जिला अध्यक्ष नितिन अहिरवार(राधे भैया) से मुहावज़े को लेकर न्याय की गुहार लगाई




मानव अधिकार आपका अधिकार

Wednesday 3 March 2021

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की सक्रियता से हितग्राहियों को एक साथ चार माह का राशन मिला

निवाड़ी(म.प्र.) भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के निवाड़ी जिला विधि प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को कुछ ग्रामीण हितग्राहियों की और से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से होने राशन नहीं दिया जा रहा है और जब भी वह राशन लेने जाते हैं सेल्समैन के द्वारा उन्हें गाली गलौज कर के भगा दिया था ऐसा बर्ताव उनके साथ पिछले 4 महीने से हो रहा है जबकि उचित मूल्य की दुकान उनके यहां से 6 किलोमीटर दूर है जब मामला भारतीय मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला विधि प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के पास आया  तो उन्होंने तुरंत खाद्य विभाग इंस्पेक्टर से फोन पर चर्चा की तो हितग्राहियों को पिछले 4 माह का राशन एक साथ दिलाया  सभी हितग्राहियों की ओर से भारतीय मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया



मानव अधिकार आपका अधिकार

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुरबाला जाट के माध्यम से गुमराह हुई बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द किया

नरसिंहपुर(म.प्र.)महिला एवम बाल विकास टीम के साथ मिलकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नरसिंहपुर की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति मधुरबाला जाट न...