मानवाधिकारों की रक्षा और समाज में स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने “भिखारी मुक्त भारत – आत्मनिर्भर भारत” अभियान की शुरुआत की है।
भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान
मानवाधिकारों की रक्षा और समाज में स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने “भिखारी मुक्त भारत – आत्मनिर्भर भारत” अभियान की शुरुआत की है।
आज भी हमारे समाज में अनेक लोग भीख मांगकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। यह स्थिति न केवल उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाती है बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय है।
यदि हम उन्हें सीधे भीख देते हैं तो हम अनजाने में उनकी भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देते हैं। इसके स्थान पर हमें उन्हें छोटे-छोटे कार्य देकर मेहनताना देना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास जागृत होगा और काम करने की आदत विकसित होगी।
अभियान के मुख्य बिंदु:
1. भीख न दें – काम दें : सड़क किनारे, चौराहे या सार्वजनिक स्थलों पर भिखारी मिलने पर उन्हें छोटे कार्य जैसे– सड़क किनारे की सफाई, कूड़ा उठाना, पौधों को पानी देना, या अन्य सामान्य कार्य करने को प्रेरित करें और उसके बाद उन्हें पारिश्रमिक दें।
2. आत्मनिर्भरता का संकल्प : हर व्यक्ति को यह समझाना कि भीख से जीवन नहीं बदलता, परंतु मेहनत से आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है।
3. सामाजिक जागरूकता : इस संदेश को घर-घर, स्कूल, कॉलेज और समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना।
हमारा विश्वास है कि—
“जब हम किसी जरूरतमंद को सीधे पैसे देते हैं तो हम उसकी भिक्षावृत्ति को स्थायी बना देते हैं, लेकिन जब हम उसे काम देकर मेहनताना देते हैं तो हम उसके आत्मसम्मान और भविष्य को नया जीवन प्रदान करते हैं।”
इस अभियान को सफल बनाने हेतु हम सभी समाजसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों से निवेदन करते हैं कि वे इस मुहिम को सहयोग प्रदान करें।
आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें –
“भीख नहीं – काम देंगे, भिखारी मुक्त भारत बनाएंगे।”
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #भिखारीमुक्तभारत #आत्मनिर्भरभारत #कामदोभीखनहीं #समाजसेवा #मानवअधिकार #जागरूकताअभियान #सामाजिकपरिवर्तन #नयीसोचनयाभारत #helpinghands #indianhumanrights #trust #socialawareness
Comments
Post a Comment