दिनांक 19 सितम्बर 2025 को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन नरसिंहपुर, मुशरान पार्क में किया गया।
हेलमेट जागरूकता अभियान – नरसिंहपुर
दिनांक 19 सितम्बर 2025 को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान का आयोजन नरसिंहपुर, मुशरान पार्क में किया गया।
इस अभियान में पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा, जिसमें एसपी डॉक्टर ऋषिकेश मीना, टीआई श्री गौरव चाटे, यातायात टीआई ममता तिवारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
🔹 अभियान के दौरान भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल, जिला महामंत्री श्रीमती स्वाति जैसवाल, श्रीमती बबीता जाट, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती नीरा बुधौलिया, श्रीमती अर्चना सोनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सड़क पर चलने वाले नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।
🔹 जिन लोगों ने हेलमेट पहन रखा था उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
🔹 वहीं, जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था उन्हें जीवन रक्षा में हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में समझाइश दी गई।
✍ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश :
“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है।
हेलमेट केवल एक नियम नहीं बल्कि जीवन का रक्षक कवच है।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का यह संकल्प है कि हम समाज के हर नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
मैं पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और हमारे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस नेक अभियान को सफल बनाया।”
---
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#हेलमेटजागरूकता #सड़कसुरक्षा #HelmetSavesLife #RoadSafety #नरसिंगपुर
Comments
Post a Comment