100 वर्षीय प्रहलाद जी पचोरिया को श्रद्धांजलि: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी आज नगर बागली ने अपने एक प्रेरणास्रोत, 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री प्रहलाद जी पचोरिया को खो दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमेशा पूरे नगर को प्रेरित करती रहेगी। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक संदेश है।
📰 नगर बागली से बड़ी खबर 📰
100 वर्षीय प्रहलाद जी पचोरिया को श्रद्धांजलि: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
आज नगर बागली ने अपने एक प्रेरणास्रोत, 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री प्रहलाद जी पचोरिया को खो दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमेशा पूरे नगर को प्रेरित करती रहेगी। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक संदेश है।
🙌 ट्रस्ट का संवेदनशील सहयोग 🙌
परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, देवास मध्यप्रदेश ने तुरंत संवेदनशील पहल की। ट्रस्ट की ओर से शोक संतप्त परिवार को 13 दिन के लिए आवश्यक किराना सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें 50 किलो गेहूं और अन्य गृह उपयोगी सामग्री शामिल है।
🤝 सांत्वना देने पहुंचे 🤝
ट्रस्ट की ओर से प्रदेश महामंत्री संध्या शिवहरे जी, नगर अध्यक्ष श्री दाखा जी कारपेंटर, सदस्य गीता जी चौधरी, माया जी चौधरी एवं सोनम गुप्ता ने परिवार को सांत्वना दी और सहयोग का आश्वासन दिया।
💬 राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश 💬
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी ने कहा:
"भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा है। हमारे बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं। संगठन का उद्देश्य केवल अधिकारों की रक्षा ही नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों तक सहयोग पहुंचाना भी है।"
संगठन के सभी सदस्यों ने प्रहलाद जी की आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
#बागली #सामाजिकसहयोग #श्रद्धांजलि #मानवाधिकारट्रस्ट #समाजसेवा #देवास #बागलीसमाचार #BhartiyaManavAdhikarSahkarTrust #sunilsinghyadavmp
#ihrctbharat
#ihrctindia
#humanrights
#भारतीयमानवअधिकारसहकारट्रस्ट
#बागली
#प्रहलादजीपचोरिया
#100वर्षीयबुजुर्ग
#समाजसेवा
#मानवअधिकार
#मददहमेंशानहींकरनीचाहिए
#संवेदनशीलपहल
#सामाजिकजिम्मेदारी
#मददकेलिएहमेशातैयार
#serviceofhumanity
#helpinghands
#supportinghumanity
#sevasanskriti
#IndianHumanRights
#trustwork
Comments
Post a Comment