स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम
स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम
दिनांक 19 सितम्बर 2025 को स्वास्थ्य केंद्र, कुम्हापुर, तहसील बागली, जिला देवास (म.प्र.) में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अवसर पर
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सुधाश्रानी शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
🔹 कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पंजीयन की प्रक्रिया, समय पर टीकाकरण कराने की आवश्यकता तथा पोषण संबंधी सुझाव दिए गए।
🔹 ANM सोनिया दीदी, आशा सहयोगी गीता, स्वलक्ष्मी, रुकसाना एवं अगस्त बाला ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई।
🔹 सभी कार्यकर्ताओं को कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहने और जनहित के कार्यों में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
✍ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश :
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का संकल्प है कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता की रोशनी पहुँचाई जाए।
गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण और पोषण पर ध्यान न केवल उनकी सुरक्षा बल्कि आने वाली पीढ़ी की मजबूती के लिए भी आवश्यक है।
मैं सभी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाया और समाज सेवा की इस यात्रा में सक्रिय योगदान दिया।”
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#स्वस्थनारीसशक्तपरिवार #राष्ट्रीयटीकाकरण #मातृस्वास्थ्य #स्वस्थभारत #स्वस्थनारीसशक्तपरिवार #राष्ट्रीयटीकाकरण #गर्भवतीमहिला #स्वास्थ्यजागरूकता #पोषणअभियान #मातृस्वास्थ्य #टीकाकरणअभियान #स्वस्थभारत #HealthyWomenHealthyFamily#देवास #बागली #कुम्हापुर #मध्यप्रदेश
Comments
Post a Comment