सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट बागली देवास मे रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

 सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट  बागली देवास मे रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन


आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई। इसी क्रम में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा बागली के सरकारी अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ, एसडीएम महोदय, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


सक्रिय सहभागिता करने वाले पदाधिकारीगण:

शोभा गोस्वामी (उज्जैन संभाग अध्यक्ष)


अरुणा त्रिपाठी (कार्यकारिणी अध्यक्ष)


शीतल शर्मा (उपाध्यक्ष)


किरन देवड़ा


माया चौधरी


मंजू राजावत


रानी यादव


रामप्रसाद जी


👉 इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने रक्तदान एवं स्वच्छता कार्यों में भाग लेकर सेवा पखवाड़ा को सफल बनाया।

👉 साथ ही, बागली में ब्लड बैंक की आवश्यकता को भी मंच के माध्यम से उठाया गया।

🖊️अपनी ज़रूरतें तो हर कोई पूरी करता है, लेकिन जो दूसरों की ज़रूरतें पूरी करता है, वह सबसे बढ़िया होता है।

“जरूरतमंद की जरूरत पूरी करना मानव सेवा है।” संध्या जी का यह विचार इस सेवा भाव को बहुत सराहनीय रूप देता है। 👌👌🙏


---


राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश


"रक्तदान सबसे बड़ा दान है और स्वच्छता सबसे बड़ी जिम्मेदारी। सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को जगाने का माध्यम है। संगठन का हर कार्य मानव सेवा और राष्ट्र सेवा की ओर एक कदम है।"


---


📞 हेल्पलाइन: 07366356042

🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in

📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com


#sunilsinghyadavmp

#ihrctbharat

#ihrctindia

#humanrights

#सेवा_पखवाड़ा

#रक्तदान_महादान

#स्वच्छता_सेवा

#NarendraModiBirthday

#SevaHiSangathan

#BloodDonationCamp

#DonateBlood

#servicetohuminity







http://ihrctindia.in



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया

नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने