भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिले की कन्नौद टीम द्वारा स्कूल चले अभियान के अंतर्गत, गरीब बच्चों को आंगनवाड़ी में जाकर काफी, पेन, कंपास, पानी की बोतल वितरित की एवं आंगनबाड़ी मैं बच्चों के लिए बना हुआ भोजन भी सभी ने मिलकर चेक किया एवं कन्नौद नगर में भागवत कथा के आयोजन पर मातृशक्ति द्वारा वृक्ष कलश यात्रा निकाली गई, जिसका भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाकर स्वागत किया और नगर में अपने संगठन की एक अलग ही पहचान बनाई ,इस अवसर पर राष्ट्रीय सदस्य एवं नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मोहनलाल जी गुर्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, उज्जैन संभाग चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील जलाँद्रै, संभाग सदस्य ज्योति वाघमोडे, देवास जिला महिला अध्यक्ष रविंद्र जी कौर, जिला सहसचिव आदर्श शुक्ला, जिला सदस्य सुमेर सिंह दरबार ,सार्थक टुवाणी, सुमित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #humanity #मध्यप्रदेश #camping #dewas #school #education #Anganwadi Sunil Singh Yadav @topfans NHRC Jan...