Posts

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – भोपाल बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – भोपाल बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को न्यू विज़न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालघाटी – भोपाल में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 10–12 सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे तथा कुछ नए सदस्यों ने भी संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। बैठक में उपस्थित सदस्य: राष्ट्रीय विधि सलाहकार अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, कर्नल H. P. द्विवेदी, श्रीमती माधवी सिंह, श्री हीरालाल मीणा, श्री राजवंत सिंह तोमर, श्रीमती रश्मि बिसेन, श्रीमती माया, सुश्री सीमा रावत, सुश्री उर्मिला हरिद्वार, सुश्री संध्या, सुश्री नम्रता वर्मा सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली, लक्ष्य और समाजहित में किए जा रहे प्रयासों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही नए सदस्यों को संगठन की नीतियों एवं मानव अधिकार संरक्षण के महत्वपूर्ण उद्देश्यों से अवगत कराया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि संगठन का उद्देश्य व्यक्ति नहीं, विचार और मानवता की रक्षा करना है। ✍️ अगली बैठक की घोषणा अगली बैठक की तिथि 25 अक्टूबर ...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन राजगढ़ । महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी, राजगढ़ में एक भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्री बलबहादुर सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि रहे। डॉ. श्री आशिष वैद्य एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री दीपक जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम कुमार वैद्य ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न व मोतियों की माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट्स एकेडमी के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शुरू हुए कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी ओजस्वी व प्रेरणादायक रचनाओं से वातावरण को साहित्यिक भावों से सरोबार कर दिया। जिन कवियों ने काव्य पाठ किया उनमें प...

ग्रामीण स्वास्थ्य को बढ़ावा: खातेगांव तहसील में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न

Image
  तिवाड़िया में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 27 ग्रामीणों की हुई जांच खातेगांव (देवास)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की तहसील खातेगांव इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तिवाड़िया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री बृजेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें 27 मरीजों की आंखों की जांच कर संभावित नेत्र रोगों की पहचान की गई। शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की दृष्टि जांच, मोतियाबिंद जांच एवं चश्मा निर्धारण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस चिकित्सा पहल की ग्रामीणजनों ने सराहना की। ट्रस्ट द्वारा दी गई नि:शुल्क सेवा से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क सेवा शिविर विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय सम्मानित नागरिकों, ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं चिकि...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में विनायक गुप्ता बने मध्य प्रदेश के युवा संगठन मंत्री

Image
📢 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ✨ संगठन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और उनके नेतृत्व को प्रोत्साहित करते हुए एक और महत्वपूर्ण दायित्व का वितरण किया गया है। 👉 युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव जी की अनुशंसा पर श्री विनायक गुप्ता जी को मध्यप्रदेश में युवा प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। 🚩 🙏 संगठन का विश्वास भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट को विश्वास है कि विनायक गुप्ता जी अपनी प्रतिबद्धता, उत्साह और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण से संगठन के युवा प्रकोष्ठ को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा प्रदेश स्तर पर युवाओं को जोड़कर समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे। --- 🌸 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🌸 "युवाओं में ऊर्जा और क्षमता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। हमें गर्व है कि संगठन में ऐसे युवा जुड़ रहे हैं जो समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं। हम आशा करते हैं कि विनायक गुप्ता जी अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यभाव से करेंगे।" 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.i...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से सभी देशवासियो को दुर्गा नवमी(महानवमी) की हार्दिक शुभकामनाएँ

Image
  🌺🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से सभी देशवासियो को दुर्गा नवमी(महानवमी) की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌺 ✨ इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और शक्ति का संचार करें। ✨ 🪷 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🪷 "नवरात्रि का यह पर्व माँ दुर्गा की साधना और शक्ति का प्रतीक है। आज दुर्गा नवमी के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में फैली बुराइयों, अन्याय और हिंसा का अंत कर एक न्यायपूर्ण और मानवाधिकार आधारित समाज का निर्माण करें। संगठन की ओर से सभी देशवासियों को दुर्गा नवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।" 📞 हेल्पलाइन : 07366356042 🌐 वेबसाइट : http://ihrctindia.in 📩 मेल : infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #दुर्गानवमी #DurgaNavami #Navratri2025 #HappyDurgaNavami #MaaDurga #शक्तिपूजा #NavratriFestival #जयमातादी #दुर्गापूजा #MaaDurgaBlessings #NavamiCelebration #NavratriVibes #FestivalsOfIndia #मानवअधिकार #समाजकीशक्ति #महिलाशक्ति #नवरात्रिसंदेश #Indi...

100 वर्षीय प्रहलाद जी पचोरिया को श्रद्धांजलि: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी ​आज नगर बागली ने अपने एक प्रेरणास्रोत, 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री प्रहलाद जी पचोरिया को खो दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमेशा पूरे नगर को प्रेरित करती रहेगी। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक संदेश है।

Image
📰 नगर बागली से बड़ी खबर 📰 ​ 100 वर्षीय प्रहलाद जी पचोरिया को श्रद्धांजलि: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी ​आज नगर बागली ने अपने एक प्रेरणास्रोत, 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री प्रहलाद जी पचोरिया को खो दिया। उनकी सादगी, ईमानदारी और संघर्षशीलता हमेशा पूरे नगर को प्रेरित करती रहेगी। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा शोक संदेश है। ​ 🙌 ट्रस्ट का संवेदनशील सहयोग 🙌 ​परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, देवास मध्यप्रदेश ने तुरंत संवेदनशील पहल की। ट्रस्ट की ओर से शोक संतप्त परिवार को 13 दिन के लिए आवश्यक किराना सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें 50 किलो गेहूं और अन्य गृह उपयोगी सामग्री शामिल है। ​🤝 सांत्वना देने पहुंचे 🤝 ​ट्रस्ट की ओर से प्रदेश महामंत्री संध्या शिवहरे जी, नगर अध्यक्ष श्री दाखा जी कारपेंटर, सदस्य गीता जी चौधरी, माया जी चौधरी एवं सोनम गुप्ता ने परिवार को सांत्वना दी और सहयोग का आश्वासन दिया। ​💬 राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश 💬 ​राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी ने कहा: "भारतीय मानव अधिकार सहकार ट...

आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, मध्यप्रदेश की महामंत्री श्रीमती संध्या शिवहरे जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया।

Image
 🌸 मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है 🌸 आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, मध्यप्रदेश की महामंत्री श्रीमती संध्या शिवहरे जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया। यह कदम हमें यह याद दिलाता है कि – 👉 "जो हमारे पास आवश्यकता से अधिक है, वह किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान बन सकता है।" 🙏 इस अवसर पर बच्चों ने नए वस्त्र पाकर खुशी जाहिर की और सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। ✨ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश ✨ “मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का उद्देश्य सिर्फ अधिकार दिलाना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहयोग की भावना पहुँचाना है। यदि हम सब अपनी अतिरिक्त चीज़ें दूसरों तक पहुँचाएँ तो कोई भी बच्चा, कोई भी परिवार कभी वंचित नहीं रहेगा।” 🌍 आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि अपनी अतिरिक्त वस्तुएँ, कपड़े और संसाधन जरूरतमंदों तक पहुँचाएँ। 📞 हेल्पलाइन नंबर: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in 📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #bharatiyamanavadhikarsahkartrust #clothesdistribution #humanityfirs...