Posts

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नववर्ष के पूर्व पहली बैठक सम्पन्न

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नववर्ष के पूर्व पहली बैठक सम्पन्न नए कार्यक्रमों व जनहित योजनाओं को लेकर बनी कार्ययोजना देवास नववर्ष की शुभ शुरुआत के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की वर्ष 2026 की पहली संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य आगामी वर्ष में संगठन द्वारा संचालित किए जाने वाले नए जनहितकारी कार्यक्रमों, मानव अधिकार जागरूकता अभियानों एवं संगठन विस्तार को लेकर रणनीति तैयार करना रहा। इस बैठक में संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संभाग मंत्री श्री ज्ञान चन्द शर्मा, संभाग सचिव श्री सुरेश चंद साहू, जिला अध्यक्ष श्री सतीश खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र कोर, जिला संगठन मंत्री श्रीमती रीना खण्डेलवाल, जिला मंत्री श्रीमती रंजना राय, जिला उपाध्यक्ष श्री नितिन चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी श्री अतुल जोशी, जिला सदस्य श्री महेन्द्र गुज़र, जिला संसद सदस्य श्री दीपक गुज्जर, जिला सदस्य श्री हरीओम भलावी, तहसील उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र प्रजापति, ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश गुज्जर एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री राम भरोस गुज्ज...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर में भोग, तुलसी पूजन व ₹11,101 की दान राशि समर्पित

Image
आज देवास जिले के ग्राम बेडगांव स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत भगवान को भोग अर्पित कर तुलसी माता का पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में महिला मंडल की ओर से कलर पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य भी निरंतर किया जा रहा है, जिससे मंदिर का स्वरूप और अधिक भव्य व आकर्षक बन रहा है। इस पुण्य अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती साधना शेट्टी ने संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव के शीघ्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए मंदिर विकास एवं सेवा कार्य हेतु ₹11,101/- (ग्यारह हजार एक सौ एक रुपये) की दान राशि समर्पित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव का संदेश “सेवा, श्रद्धा और समर्पण ही हमारी संस्कृति की पहचान है। मंदिरों का संरक्षण और धार्मिक कार्यों में सहभागिता समाज को सकारात्मक दिशा देती है। संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा किया गया यह सेवा कार्य प्रेरणादायी है। मैं सभी महिला मंडल एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।” राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी का संदेश “धार्मिक स्थलों में सेवा कार्य करना साम...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – भोपाल बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – भोपाल बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को न्यू विज़न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालघाटी – भोपाल में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 10–12 सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे तथा कुछ नए सदस्यों ने भी संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। बैठक में उपस्थित सदस्य: राष्ट्रीय विधि सलाहकार अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, कर्नल H. P. द्विवेदी, श्रीमती माधवी सिंह, श्री हीरालाल मीणा, श्री राजवंत सिंह तोमर, श्रीमती रश्मि बिसेन, श्रीमती माया, सुश्री सीमा रावत, सुश्री उर्मिला हरिद्वार, सुश्री संध्या, सुश्री नम्रता वर्मा सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली, लक्ष्य और समाजहित में किए जा रहे प्रयासों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही नए सदस्यों को संगठन की नीतियों एवं मानव अधिकार संरक्षण के महत्वपूर्ण उद्देश्यों से अवगत कराया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि संगठन का उद्देश्य व्यक्ति नहीं, विचार और मानवता की रक्षा करना है। ✍️ अगली बैठक की घोषणा अगली बैठक की तिथि 25 अक्टूबर ...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन राजगढ़ । महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी, राजगढ़ में एक भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्री बलबहादुर सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि रहे। डॉ. श्री आशिष वैद्य एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री दीपक जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम कुमार वैद्य ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न व मोतियों की माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट्स एकेडमी के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शुरू हुए कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी ओजस्वी व प्रेरणादायक रचनाओं से वातावरण को साहित्यिक भावों से सरोबार कर दिया। जिन कवियों ने काव्य पाठ किया उनमें प...

ग्रामीण स्वास्थ्य को बढ़ावा: खातेगांव तहसील में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न

Image
  तिवाड़िया में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 27 ग्रामीणों की हुई जांच खातेगांव (देवास)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की तहसील खातेगांव इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तिवाड़िया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री बृजेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें 27 मरीजों की आंखों की जांच कर संभावित नेत्र रोगों की पहचान की गई। शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की दृष्टि जांच, मोतियाबिंद जांच एवं चश्मा निर्धारण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस चिकित्सा पहल की ग्रामीणजनों ने सराहना की। ट्रस्ट द्वारा दी गई नि:शुल्क सेवा से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क सेवा शिविर विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय सम्मानित नागरिकों, ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं चिकि...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में विनायक गुप्ता बने मध्य प्रदेश के युवा संगठन मंत्री

Image
📢 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ✨ संगठन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और उनके नेतृत्व को प्रोत्साहित करते हुए एक और महत्वपूर्ण दायित्व का वितरण किया गया है। 👉 युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव जी की अनुशंसा पर श्री विनायक गुप्ता जी को मध्यप्रदेश में युवा प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। 🚩 🙏 संगठन का विश्वास भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट को विश्वास है कि विनायक गुप्ता जी अपनी प्रतिबद्धता, उत्साह और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण से संगठन के युवा प्रकोष्ठ को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा प्रदेश स्तर पर युवाओं को जोड़कर समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे। --- 🌸 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🌸 "युवाओं में ऊर्जा और क्षमता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। हमें गर्व है कि संगठन में ऐसे युवा जुड़ रहे हैं जो समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं। हम आशा करते हैं कि विनायक गुप्ता जी अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यभाव से करेंगे।" 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.i...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से सभी देशवासियो को दुर्गा नवमी(महानवमी) की हार्दिक शुभकामनाएँ

Image
  🌺🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की और से सभी देशवासियो को दुर्गा नवमी(महानवमी) की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌺 ✨ इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और शक्ति का संचार करें। ✨ 🪷 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🪷 "नवरात्रि का यह पर्व माँ दुर्गा की साधना और शक्ति का प्रतीक है। आज दुर्गा नवमी के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में फैली बुराइयों, अन्याय और हिंसा का अंत कर एक न्यायपूर्ण और मानवाधिकार आधारित समाज का निर्माण करें। संगठन की ओर से सभी देशवासियों को दुर्गा नवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।" 📞 हेल्पलाइन : 07366356042 🌐 वेबसाइट : http://ihrctindia.in 📩 मेल : infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #दुर्गानवमी #DurgaNavami #Navratri2025 #HappyDurgaNavami #MaaDurga #शक्तिपूजा #NavratriFestival #जयमातादी #दुर्गापूजा #MaaDurgaBlessings #NavamiCelebration #NavratriVibes #FestivalsOfIndia #मानवअधिकार #समाजकीशक्ति #महिलाशक्ति #नवरात्रिसंदेश #Indi...