भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – भोपाल बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – भोपाल बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को न्यू विज़न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालघाटी – भोपाल में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 10–12 सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे तथा कुछ नए सदस्यों ने भी संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।

बैठक में उपस्थित सदस्य: राष्ट्रीय विधि सलाहकार अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह, कर्नल H. P. द्विवेदी, श्रीमती माधवी सिंह, श्री हीरालाल मीणा, श्री राजवंत सिंह तोमर, श्रीमती रश्मि बिसेन, श्रीमती माया, सुश्री सीमा रावत, सुश्री उर्मिला हरिद्वार, सुश्री संध्या, सुश्री नम्रता वर्मा सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।


बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली, लक्ष्य और समाजहित में किए जा रहे प्रयासों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही नए सदस्यों को संगठन की नीतियों एवं मानव अधिकार संरक्षण के महत्वपूर्ण उद्देश्यों से अवगत कराया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि संगठन का उद्देश्य व्यक्ति नहीं, विचार और मानवता की रक्षा करना है।

✍️ अगली बैठक की घोषणा

अगली बैठक की तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। बैठक स्थल शीघ्र घोषित किया जाएगा। यदि कोई सदस्य वैकल्पिक स्थान का सुझाव नहीं देता है तो अगली बैठक इसी स्थान पर आयोजित की जाएगी।
भोपाल संभाग के सभी सदस्यों से संगठन के विकास एवं क्षेत्रीय विस्तार हेतु अपने सुझाव आमंत्रित किए जाते हैं।

💬 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश

> “भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एक परिवार की तरह है, जो न्याय, समानता और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित है। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े उस व्यक्ति तक सहायता और अधिकार की रोशनी पहुंचाना हमारा संकल्प है। मैं भोपाल टीम के सभी सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ और नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता हूँ।”

📞 हेल्पलाइन: 07366356042
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📩 Email: infoihrct@gmail.com

#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #TeamIHRCT #Bhopal #SocialJustice #HumanityFirst #JoinIHRCT #मानवअधिकार #समाजसेवा #IndianHumanRights



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया

नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने