भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर में भोग, तुलसी पूजन व ₹11,101 की दान राशि समर्पित
आज देवास जिले के ग्राम बेडगांव स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत भगवान को भोग अर्पित कर तुलसी माता का पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में महिला मंडल की ओर से कलर पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य भी निरंतर किया जा रहा है, जिससे मंदिर का स्वरूप और अधिक भव्य व आकर्षक बन रहा है।
इस पुण्य अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती साधना शेट्टी ने संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव के शीघ्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए मंदिर विकास एवं सेवा कार्य हेतु ₹11,101/- (ग्यारह हजार एक सौ एक रुपये) की दान राशि समर्पित की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव का संदेश
“सेवा, श्रद्धा और समर्पण ही हमारी संस्कृति की पहचान है। मंदिरों का संरक्षण और धार्मिक कार्यों में सहभागिता समाज को सकारात्मक दिशा देती है। संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा किया गया यह सेवा कार्य प्रेरणादायी है। मैं सभी महिला मंडल एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी का संदेश
“धार्मिक स्थलों में सेवा कार्य करना सामाजिक समरसता और संस्कारों को मजबूत करता है। यह पहल संगठन की सेवा भावना और भारतीय मूल्यों का सुंदर उदाहरण है।”
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव का संदेश
“युवाओं को ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कार्य समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा देने वाला है।”
प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवनलाल जैन चायवाले, भावेश नाहर, सुश्री सोना जैन का संदेश
“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट न केवल मानव अधिकारों के लिए बल्कि सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए भी सतत कार्य कर रहा है। यह आयोजन उसी का प्रमाण है।”
संगठन के पदाधिकारियों मे मनीष गुप्ता, युवराज सिंह राठौर, प्रेमकुमार वैध,अनीता दुबे, शोम्पा चटर्जी, हरीश शर्मा, सुनील सेठिया, गोकुल पांचाल, समरथ पूरी गोस्वामी, मधु शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए महिला मंडल एवं दानदाता का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति, महिला मंडल की सदस्याएं एवं स्थानीय श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
#भारतीय_मानव_अधिकार_सहकार_ट्रस्ट
#IHRCTBharat
#IHRCTIndia
#HumanRights
#SunilSinghYadavMP
#राष्ट्रीय_अध्यक्ष
#राष्ट्रीय_महामंत्री
#साधना_शेट्टी
#ShivamTiwari
#KrishnaYadav
#देवास
#Dewas
#बेडगांव
#Bedgaon
#लक्ष्मी_नारायण_मंदिर
#LaxmiNarayanMandir
#TulsiPoojan
#BhogSeva
#धार्मिक_सेवा
#SanatanSeva
#महिला_मंडल
#WomenPower
#TempleBeautification
#सेवा_कार्य
#समाज_सेवा
#सेवा_ही_धर्म
#PositiveIndia
#SocialWork
#IndianCulture
#SpiritualIndia
#Charity
#Donation
#SevaBhav
#GoodHealthPrayer
🌐 http://ihrctindia.in
📞 07366356042
📧 infoihrct@gmail.com

Comments
Post a Comment