भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में विनायक गुप्ता बने मध्य प्रदेश के युवा संगठन मंत्री
📢 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
✨ संगठन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और उनके नेतृत्व को प्रोत्साहित करते हुए एक और महत्वपूर्ण दायित्व का वितरण किया गया है।
👉 युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव जी की अनुशंसा पर
श्री विनायक गुप्ता जी को मध्यप्रदेश में युवा प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। 🚩
🙏 संगठन का विश्वास
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट को विश्वास है कि विनायक गुप्ता जी अपनी प्रतिबद्धता, उत्साह और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण से संगठन के युवा प्रकोष्ठ को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा प्रदेश स्तर पर युवाओं को जोड़कर समाज सेवा और मानव अधिकार संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
---
🌸 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश 🌸
"युवाओं में ऊर्जा और क्षमता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। हमें गर्व है कि संगठन में ऐसे युवा जुड़ रहे हैं जो समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं। हम आशा करते हैं कि विनायक गुप्ता जी अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यभाव से करेंगे।"
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
✉️ ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#भारतीयमानवअधिकारसहकारट्रस्ट #युवासंगठन #youthpower #youthleadership
#krishnayadav #vinayakgupta #युवाशक्ति #संगठननिर्माण #मध्यप्रदेश #youthminister #socialservice #सशक्तभारत
Comments
Post a Comment