भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

राजगढ़। महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी, राजगढ़ में एक भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में डॉ. श्री बलबहादुर सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि रहे। डॉ. श्री आशिष वैद्य एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री दीपक जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम कुमार वैद्य ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न व मोतियों की माला पहनाकर किया गया।

कार्यक्रम में मार्शल आर्ट्स एकेडमी के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शुरू हुए कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी ओजस्वी व प्रेरणादायक रचनाओं से वातावरण को साहित्यिक भावों से सरोबार कर दिया। जिन कवियों ने काव्य पाठ किया उनमें प्रमुख रहे –
डॉ. शिरीन कुरैशी, शिक्षिका CM राइज स्कूल सरदारपुर
संदीप यादव, हास्य कवि, गायक एवं शिक्षक, राजगढ़
आशीष त्रिवेदी, ओज रस के कवि, भोपावर
अजय पाटीदार, गीतकार – राम गीत एवं देशभक्ति गीत, बड़वेली, सरदारपुर महेश डांगी, हास्य रस के कवि, धार
श्री हरिनारायण तिवारी, श्रृंगार रस के कवि
कवियों ने अपनी ओजपूर्ण, हास्यपूर्ण और प्रेरक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता, आमंत्रित अतिथि, अभिभावक एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कवियों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन धार जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से –
श्री योगेन्द्र तिवारी तहसील अध्यक्ष सरदारपुर,
श्री झमकलाल मारु तहसील सचिव,श्री राजू जोशी जिला महामंत्री,श्रीमती सीता शर्मा तहसील महिला अध्यक्ष,श्रीमती साधना उपाध्याय तहसील सचिव,
श्री नरेन्द्र सिंह कटारिया जिला सदस्य,सुनील फरबदा जिला सदस्य,
श्री शुभम शर्मा तहसील सदस्य उपस्थित रहे।

✉️ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश

“महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा जैसे पावन पर्व हमें ज्ञान, संस्कृति और कर्तव्यपथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं। भारतीय साहित्य की अमूल्य धरोहर ‘रामायण’ के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को सत्य, धर्म और मर्यादा का मार्ग दिखाया। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव साहित्य, संस्कृति और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राजगढ़ में आयोजित विराट कवि सम्मेलन साहित्य साधना की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मैं आयोजन में शामिल सभी सम्मानित अतिथियों, कवियों, ट्रस्ट पदाधिकारियों और उपस्थित जनों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।”
— सुनील सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
✅ आधिकारिक जानकारी
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#भारतीयमानवअधिकारसहकारट्रस्ट #Mahashivratri #CulturalEvent #KaviSammelan
#ValmikiJayanti #SharadPurnima #SocialService #Bharat #Education #Inspiration




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया

नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने