ग्रामीण स्वास्थ्य को बढ़ावा: खातेगांव तहसील में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न
तिवाड़िया में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 27 ग्रामीणों की हुई जांच
खातेगांव (देवास)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की तहसील खातेगांव इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तिवाड़िया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री बृजेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें 27 मरीजों की आंखों की जांच कर संभावित नेत्र रोगों की पहचान की गई।शिविर में पहुंचने वाले मरीजों की दृष्टि जांच, मोतियाबिंद जांच एवं चश्मा निर्धारण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस चिकित्सा पहल की ग्रामीणजनों ने सराहना की। ट्रस्ट द्वारा दी गई नि:शुल्क सेवा से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क सेवा शिविर विभिन्न गांवों में आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय सम्मानित नागरिकों, ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं चिकित्सा टीम का विशेष सहयोग रहा।
शिविर प्रभारी:
श्री बृजेश शर्मा – ग्राम पंचायत अध्यक्ष, तिवाड़िया
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – तहसील खातेगांव, जिला देवास (मध्यप्रदेश)
✅ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संदेश
"सेवा ही संगठन की शक्ति है।"
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एक सराहनीय सामाजिक पहल है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए ऐसे चिकित्सीय शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाना समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव जनसेवा और मानवता के लिए समर्पित रहा है और आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करता रहेगा।
मैं ग्राम पंचायत तिवाड़िया के ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री बृजेश शर्मा और उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। संगठन के शिवम तिवारी, कृष्णा यादव, डॉ प्रेम कुमार वैद्य,संतोष सिंह पवार मोहनलाल गुर्जर,जीवनलाल जैन चाय वाले,भावेश नाहर, मनीष गुप्ता ने कहा कि आप जैसे जनसेवकों के प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #भारतीयमानवअधिकारसहकारट्रस्ट #जनसेवा #निःशुल्कशिविर #नेत्रजांच #देवास #खातेगांव #मध्यप्रदेश
Comments
Post a Comment