Posts

Showing posts from August, 2025

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल – पुलिसकर्मियों के अधिकार एवं कल्याण हेतु मुख्यमंत्री जी से निवेदन

Image
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल – पुलिसकर्मियों के अधिकार एवं कल्याण हेतु मुख्यमंत्री जी  से निवेदन भो पाल, 28 अगस्त 2025 – भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों की कार्य परिस्थितियों, अधिकारों एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक को एक पत्र सौंपा है। ट्रस्ट ने पत्र में कहा कि पुलिसकर्मी समाज के लिए 24 घंटे सुरक्षा, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में लगे रहते हैं, किंतु स्वयं अनेक समस्याओं और सुविधाओं की कमी का सामना करते हैं।  *ट्रस्ट की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए प्रस्तावित सहयोग:*  * मानसिक स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क काउंसलिंग एवं योग शिविर * नियमित स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण * पुलिस गौरव सम्मान समारोह" का आयोजन  *सरकार से प्रमुख निवेदन:*  * पुलिसकर्मियों के लिए 8 घंटे की शिफ्ट लागू करना * प्रत्येक पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश देना * मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर की नियुक्ति * बेहतर आवास, बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना * शहीद एवं घायल पुलिसकर्मियों के लिए बीमा और पे...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की मांग – गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए

Image
नई दिल्ली, दिनांक:- 24/08/2025 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने आज एक महत्वपूर्ण मांग रखते हुए भारत सरकार से आग्रह किया है कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने कहा कि – “भारत की संस्कृति, परंपरा और आस्था में गाय का स्थान सर्वोच्च है। गाय न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है, बल्कि इसका दूध, गोबर और गौमूत्र कृषि, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अमूल्य है। आज भी लाखों किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था गौ आधारित है। ऐसे में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना समय की आवश्यकता है।” वर्तमान में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है, किंतु बाघ की तुलना में गाय भारतीय समाज और संस्कृति से अधिक गहराई से जुड़ी है। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने से गौ-संरक्षण और गौ-सेवा को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे देशभर में गौशालाओं और गौ-आधारित रोजगार को मजबूती मिलेगी। ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विषय को शीघ्र संज्ञान में लेने और गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। भारतीय मानव अधिकार सहक...

सलामतपुरा–कांटाफोड़ रोड का अधूरा व घटिया निर्माण जनता के लिए मुसीबत, चन्द्रकेशर नदी पुल शीघ्र बनाया जाए – भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट

Image
देवास, दिनांक 24/08/2025 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने देवास जिले की गंभीर समस्या को उठाते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि सलामतपुरा–कांटाफोड़ रोड का अधूरा और घटिया निर्माण तुरंत पूरा कराया जाए तथा चन्द्रकेशर नदी पर अधूरा पड़ा पुल शीघ्र बनाया जाए। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने कहा कि – “यह मार्ग हजारों ग्रामीणों की जीवनरेखा है। वर्षों से अधूरा पड़ा निर्माण और घटिया गुणवत्ता की सड़क जनता की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है। बरसात के समय चन्द्रकेशर नदी में पुल अधूरा होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। छात्र, किसान और मरीज सबसे अधिक परेशान होते हैं।” प्रेस नोट में यह भी कहा गया कि – रोड पर जगह-जगह गड्ढे और दलदल की वजह से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। अधूरे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और लापरवाही की जाँच कर जिम्मेदार ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। पुल का निर्माण पूर्ण होने से आसपास के गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और कृषि उपज का परिवहन सुगम होगा। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के शिवम तिवारी कृष्णा यादव...

आज देवास जिले के बागली मे बीएसएनएल कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग महिला कल से बैठी हुई थीं। वे किसी से बातचीत करने या अपना चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं। उनकी स्थिति देखकर हमारे देवास के पदाधिकारी रानी जी यादव ने उनसे संवाद करने की कोशिश की और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से थाना पहुँचाया गया।

📢 मानवीय पहल आज देवास जिले के बागली मे बीएसएनएल कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग महिला कल से बैठी हुई थीं। वे किसी से बातचीत करने या अपना चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं। उनकी स्थिति देखकर हमारे देवास के पदाधिकारी रानी जी यादव ने उनसे संवाद करने की कोशिश की और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से थाना पहुँचाया गया। थाने में टीआई साहब ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें भोजन कराया और स्वयं अपने घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी ली। 👉 यह घटना दर्शाती है कि जब समाज और पुलिस मिलकर काम करते हैं तो किसी भी जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुँच सकती है। 🙏 हम सभी से निवेदन है कि अपने आसपास किसी भी असहाय, बुजुर्ग या जरूरतमंद व्यक्ति को देख कर अनदेखा न करें। तुरंत संबंधित प्रशासन या हमारे संगठन से संपर्क करें। ☎ हेल्पलाइन: 07366356042 📧 infoihrct@gmail.com 🌐 http://ihrctindia.in #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #मानवता_ही_सबसे_बड़ा_धर्म #पुलिस_का_मानवीय_चेहरा #बुजुर्गों_का_सहारा #सहायता_ही_सेवा_है #IndianHumanRights #HelpingHands #HumanityFirst #RespectForElders #CompassionInAction

भारतीय मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट, जिला अंधत्व निवारण समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में नेत्र शिविर आयोजित किया गया।

Image
  🌸 नेत्र शिविर का सफल आयोजन 🌸 📅 दिनांक: 22 अगस्त 📍 स्थान: ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, रिंगनोद भारतीय मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट, जिला अंधत्व निवारण समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में नेत्र शिविर आयोजित किया गया। 👁️ कुल 27 रोगियों का नेत्र परीक्षण 🏥 7 रोगियों को शंकरा आई सेंटर, इंदौर ऑपरेशन हेतु भेजा गया विशेष उपस्थिति: ✅ राष्ट्रीय संयोजक श्रीमान प्रेम कुमार जी बैद्य ✅ सम्भाग अध्यक्ष श्रीमान उपाध्याय जी ✅ सम्भाग संगठन मंत्री श्रीमान डॉ. बल बहादुर सिंह जी ✅ जिला विधि प्रभारी श्रीमान प्रवीण शर्मा जी ✅ तहसील अध्यक्ष श्रीमान योगेन्द्र तिवारी जी 🙏 सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से शिविर सफल रहा। --- 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in 📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #NetraShivir #EyeCamp #FreeEyeCheckup #VisionForAll #NetraDaan #HealthyVision #Eyecare #ManavAdhikar #Ringnod #Indore #DharDistrict #MadhyaPradesh #SevaParmoDharma #HelpingHands #Na...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार में आपका स्वागत है! 🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से इस सप्ताह जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत है।

Image
 📢 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार में आपका स्वागत है! 🙏 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार की ओर से इस सप्ताह जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत है। आपका जुड़ना हमारे मिशन को और भी मजबूत बनाता है — मानव अधिकारों की रक्षा, न्याय के लिए संघर्ष, और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे प्रयासों को गति देता है। 💬 हमें पूर्ण विश्वास है कि आप भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी के नेतृत्व में मानवता की सेवा और सामाजिक न्याय के इस अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। 🤝 आइए मिलकर बनाएँ नशा मुक्त, अन्याय मुक्त, और सम्मानयुक्त भारत। #sunilsinghyadavmp #humanrights #ihrctbharat #ihrctindia #humanity #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #मध्यप्रदेश #indore #Jansampark #NHRC #IndianHumanRights #ihrctvoice #मानवता_की_मिशाल #सेवा_कार्य #JoinOurTeam #JoinUs #JoinNow #drugfreeindia #jabalpur #धार #उज्जैन Cyber Dost  #highlightsシ゚  Sunil Singh Yadav

रक्षाबंधन पर पुलिस भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का बागली थाने में अनोखा आयोजन

Image
  देवास (बागली)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम ने आज देवास जिले के बागली थाने में पहुंचकर पुलिस भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को भाई-बहन के इस पावन रिश्ते का महत्व बताते हुए समाज की सुरक्षा में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। रक्षाबंधन कार्यक्रम के पश्चात ट्रस्ट की टीम ने बागली में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण के दौरान उपस्थित सदस्यों ने आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। कार्यक्रम में शीतल शर्मा, निर्मला कारपेंटर, जया राठौर, किरण देवड़ा, रानी यादव उपस्थित रहीं। उज्जैन संभाग से श्रीमती शोभा गोस्वामी विशेष रूप से मौजूद रहीं। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि संगठन समय-समय पर सामाजिक, पर्यावरणीय और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: ihrctindia.in 📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #रक्षाबंधन #Rak...