रक्षाबंधन पर पुलिस भाइयों को बांधा रक्षा सूत्र पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का बागली थाने में अनोखा आयोजन

देवास (बागली)। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम ने आज देवास जिले के बागली थाने में पहुंचकर पुलिस भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को भाई-बहन के इस पावन रिश्ते का महत्व बताते हुए समाज की सुरक्षा में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। रक्षाबंधन कार्यक्रम के पश्चात ट्रस्ट की टीम ने बागली में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण के दौरान उपस्थित सदस्यों ने आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। कार्यक्रम में शीतल शर्मा, निर्मला कारपेंटर, जया राठौर, किरण देवड़ा, रानी यादव उपस्थित रहीं। उज्जैन संभाग से श्रीमती शोभा गोस्वामी विशेष रूप से मौजूद रहीं। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि संगठन समय-समय पर सामाजिक, पर्यावरणीय और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: ihrctindia.in 📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #रक्षाबंधन #Rak...