भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल – पुलिसकर्मियों के अधिकार एवं कल्याण हेतु मुख्यमंत्री जी से निवेदन
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पहल – पुलिसकर्मियों के अधिकार एवं कल्याण हेतु मुख्यमंत्री जी से निवेदन
भो
पाल, 28 अगस्त 2025 –
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों की कार्य परिस्थितियों, अधिकारों एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक को एक पत्र सौंपा है।
ट्रस्ट ने पत्र में कहा कि पुलिसकर्मी समाज के लिए 24 घंटे सुरक्षा, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में लगे रहते हैं, किंतु स्वयं अनेक समस्याओं और सुविधाओं की कमी का सामना करते हैं।
*ट्रस्ट की ओर से पुलिसकर्मियों के लिए प्रस्तावित सहयोग:*
* मानसिक स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क काउंसलिंग एवं योग शिविर
* नियमित स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण
* पुलिस गौरव सम्मान समारोह" का आयोजन
*सरकार से प्रमुख निवेदन:*
* पुलिसकर्मियों के लिए 8 घंटे की शिफ्ट लागू करना
* प्रत्येक पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश देना
* मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर की नियुक्ति
* बेहतर आवास, बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना
* शहीद एवं घायल पुलिसकर्मियों के लिए बीमा और पेंशन राशि बढ़ाना
* प्रशिक्षण में मानवाधिकार जागरूकता एवं तनाव प्रबंधन शामिल करना
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी शिवम तिवारी, कृष्णा यादव, मनीष गुप्ता डॉ प्रेम कुमार वैद्य, मोहनलाल गुर्जर, सोहन वर्मा, संतोष सिंह पवार, सुरेंद्र प्रकाश यादव, सुनील तिवारी,जीवनलाल जैन चाय वाले, सुनील सेठिया जी ने कहा कि “पुलिसकर्मी समाज की रीढ़ हैं, उनके अधिकारों और कल्याण को प्राथमिकता देना आवश्यक है। हमारा ट्रस्ट हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।”
Comments
Post a Comment