आज देवास जिले के बागली मे बीएसएनएल कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग महिला कल से बैठी हुई थीं। वे किसी से बातचीत करने या अपना चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं। उनकी स्थिति देखकर हमारे देवास के पदाधिकारी रानी जी यादव ने उनसे संवाद करने की कोशिश की और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से थाना पहुँचाया गया।
📢 मानवीय पहल
आज देवास जिले के बागली मे बीएसएनएल कार्यालय के सामने एक बुजुर्ग महिला कल से बैठी हुई थीं। वे किसी से बातचीत करने या अपना चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं। उनकी स्थिति देखकर हमारे देवास के पदाधिकारी रानी जी यादव ने उनसे संवाद करने की कोशिश की और फिर उन्हें सुरक्षित रूप से थाना पहुँचाया गया।
थाने में टीआई साहब ने अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें भोजन कराया और स्वयं अपने घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी ली।
👉 यह घटना दर्शाती है कि जब समाज और पुलिस मिलकर काम करते हैं तो किसी भी जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुँच सकती है।
🙏 हम सभी से निवेदन है कि अपने आसपास किसी भी असहाय, बुजुर्ग या जरूरतमंद व्यक्ति को देख कर अनदेखा न करें। तुरंत संबंधित प्रशासन या हमारे संगठन से संपर्क करें।
☎ हेल्पलाइन: 07366356042
📧 infoihrct@gmail.com
🌐 http://ihrctindia.in
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#मानवता_ही_सबसे_बड़ा_धर्म
#पुलिस_का_मानवीय_चेहरा
#बुजुर्गों_का_सहारा
#सहायता_ही_सेवा_है
#IndianHumanRights
#HelpingHands
#HumanityFirst
#RespectForElders
#CompassionInAction
Comments
Post a Comment