भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की मांग – गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए
नई दिल्ली, दिनांक:- 24/08/2025
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने आज एक महत्वपूर्ण मांग रखते हुए भारत सरकार से आग्रह किया है कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने कहा कि –
“भारत की संस्कृति, परंपरा और आस्था में गाय का स्थान सर्वोच्च है। गाय न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है, बल्कि इसका दूध, गोबर और गौमूत्र कृषि, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अमूल्य है। आज भी लाखों किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था गौ आधारित है। ऐसे में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना समय की आवश्यकता है।”
वर्तमान में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है, किंतु बाघ की तुलना में गाय भारतीय समाज और संस्कृति से अधिक गहराई से जुड़ी है।
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने से गौ-संरक्षण और गौ-सेवा को प्रोत्साहन मिलेगा।
इससे देशभर में गौशालाओं और गौ-आधारित रोजगार को मजबूती मिलेगी।
ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विषय को शीघ्र संज्ञान में लेने और गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के शिवम तिवारी, कृष्णा यादव, संतोष सिंह पवार,सुनील तिवारी,डॉ प्रेम कुमार वैध, सोहन वर्मा, मनीष गुप्ता,सुनील सेठिया, जीवन लाल जैन चाय वाले, मोहनलाल गुर्जर, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती सौंपा शाह श्रीमती अनीता दुबे, ने समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे इस पवित्र मुहिम में सहयोग करें और सरकार पर दबाव बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त सांस्कृतिक धरोहर मिले।
#GauMataNationalAnimal
#DeclareCowNationalAnimal
#SaveCowSaveCulture
#CowProtectionMovement
#CowAsNationalAnimal
#गौमाता_राष्ट्रीय_पशु
#गौ_संरक्षण
#गौसेवा
#भारतीय_संस्कृति
#गौरक्षा_कानून
#sunilsinghyadavmp
#ihrctbharat
#ihrctindia
#humanrights
Comments
Post a Comment