नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने

नागदा:-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव एवं उनकी टीम द्वारा उज्जैन जिले के नागदा में प्रथम बार 19 एवं 20 दिसंबर को बालाजी के दिव्य दरबार का आयोजन रखा गया जिसमें बालाजी के परम भक्त ओरछा सकलद्वारी धाम से पधारे पंडित रितिक जी महाराज द्वारा  भक्तों के मन मे चल रही परेशानी एवं शंका को पर्चे के माध्यम से बताया गया एवं इसका निराकरण भी बताया गया  दूर दूर से आये भक्तों ने दिव्य दरबार का लाभ उठाया दरबार मे अंतिम दिन नागदा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमान बृजेश जी श्रीवास्तव एवं भाजपा मंत्री श्री लखन गुर्जर ने महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं दरबार मे उपस्थित पत्रकारों ने महाराज श्री से कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर महाराजश्री द्वारा दिया गया एवं महाराजजी ने बताया  कि 14 वर्ष की उम्र से उन्हें बालाजी की प्रेरणा और आशीर्वाद मिला है दरबार मे शिवम तिवारी , सुनील सेठिया, मनीष गुप्ता ,महेंद्र सिंह  पँवार, सोहन वर्मा,रामवेश सिंह कुशवाह,मनोज सांवरिया, जीवन लाल जैन चाय वाले, समरथ पुरी गोस्वामी,लखन अंजना, सुदेश यादव,शैलू यादव,कृष्णा यादव उपस्थित रहे एवं दिव्य दरबार की व्यवस्था सुचारू रूप से संभाली, दिव्य दरबार के बाद महाराज श्री एवं उनके सहयोगी टीम द्वारा नया नायन स्थित महामंडलेश्वर त्यागी जी महाराज का आशीर्वाद लिया एवं आश्रम पर प्रसादी पाई




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया