भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के अंतर्गत आज खातेगाँव में विधिक साक्षरता शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया
खातेगाँव, 16 सितम्बर 2025 —
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के अंतर्गत आज खातेगाँव में विधिक साक्षरता शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला सत्र न्यायाधीश सीता कन्नौजे एवं मजिस्ट्रेट तनिष्का वैष्णव द्वारा की गई। नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी मोहनलाल गुर्जर, उज्जैन संभाग सचिव सुरेश चंद जी साहू, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सतीश जी खंडेलवाल एवं दीपक गुर्जर प्रमुख अतिथि रहे।
शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं को निम्न महत्वपूर्ण बिंदु समझाए गए:
18 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाना अपराध है।
पाउच/अन्य माध्यम से नशे का सेवन करने से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान।
गुड टच व बेड टच के बारे में जागरूकता—बच्चों को सुरक्षित रखने के उपाय।
किसी भी प्रकार के नोटिस को बिना पढ़े साइन न करें।
कोरा चेक न दें; चेक देना हो तो राशि लिख कर दें।
किसी को जानबूझकर एक चाँटा मारने पर भी 1 वर्ष तक की सजा हो सकती है।
व्यापारी को उधारी दे रहे हों तो रसीद लेना अनिवार्य है।
इस शिविर का उद्देश्य युवाओं और अभिभावकों को कानून, नशामुक्ति और सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी देना था ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और बच्चों का सुरक्षित विकास सुनिश्चित हो सके।
📌 अधिक जानकारी एवं मदद के लिए:
वेबसाइट: http://ihrctindia.in
हेल्पलाइन: 07366356042
ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #विधिकसाक्षरताशिविर
#खातेगांव
#नशामुक्तअभियान
#कानूनीजागरूकता
#गुडटचबेडटच
#बच्चोंकीसुरक्षा
#न्यायसाक्षरता
#युवाजागरूकता #StopChildAbuse
#SayNoToDrugs
#LegalAwareness
#AwarenessCampaign
#SocialChange
#HumanRightsAwareness
Comments
Post a Comment