आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की महिला जिला अध्यक्ष सुमित्रा जी, जिला महामंत्री ब्रजेश पाल जी, जिला अध्यक्ष महेश भोड़ेले जी एवं निवाड़ी जिला सचिव पुष्पेंद्र कुमार सूत्रकार जी ने निवाड़ी कोतवाली एवं निवाड़ी महिला थाने का दौरा किया।
🚔✨ भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट - निवाड़ी ✨🚔
आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की महिला जिला अध्यक्ष सुमित्रा जी, जिला महामंत्री ब्रजेश पाल जी, जिला अध्यक्ष महेश भोड़ेले जी एवं निवाड़ी जिला सचिव पुष्पेंद्र कुमार सूत्रकार जी ने निवाड़ी कोतवाली एवं निवाड़ी महिला थाने का दौरा किया।
📌 इस अवसर पर:
✅ पुलिस विभाग के कर्मचारियों से संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की गई।
✅ संगठन के समस्त सदस्यों की सूची पुलिस विभाग को सौंपी गई एवं परिचय करवाया गया।
✅ मानव सेवा एवं जागरूकता पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
🙏 पुलिस विभाग ने ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग देने एवं भविष्य में भी संगठन के कार्यों के लिए समय देने का आश्वासन दिया।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव समाज हित और मानव सेवा के लिए समर्पित है।
---
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
🌐 वेबसाइट: www.ihrctindia.in
📧 मेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #Niwari #PoliceSupport #SamajSeva #हमानृइट्सअवेयरनेस
Comments
Post a Comment