भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला सीहोर टीम की अधिकारियों से मुलाकात
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला सीहोर टीम की अधिकारियों से मुलाकात
आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सोहन वर्मा एवं राष्ट्रीय विधि सलाहकार श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में सीहोर जिला अध्यक्ष, जिला संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों ने सीहोर के पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, डीएसपी, एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा संगठन के उद्देश्यों एवं मानवाधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय से संबंधित गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
ट्रस्ट का उद्देश्य आम जनता में जागरूकता फैलाना और मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
---
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
✉️ ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
Comments
Post a Comment