शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसाई में मध्यप्रदेश पुलिस थाना अमझेरा और भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "नशा मुक्ति पखवाड़ा" का आयोजन किया गया।

 

दसाई(धार):- मनुष्य जीवन अनमोल हैं इस अनमोल जीवन को नशे में बर्बाद कर हम न सिर्फ अपने शरीर का नाश करते हैं बल्कि हम समाज में आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा भी देते हैं नशे की लत से हमारा शरीर और समाज नष्ट होते जा रहा हैं। आज बच्चे, युवा पीढ़ी नशे से अपने शरीर, विचार को नष्ट कर रही है।
उक्त विचार मध्य प्रदेश पुलिस थाना अमझेरा और भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला धार के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसाई में आयोजित नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्री विश्वदीप सिंह जी परिहार एसडीओपी सरदारपुर ने व्यक्त किए। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार वैद्य जी ने कहा कि नशा हमारी संस्कृति को नष्ट कर रहा है। विशेष अतिथि उपाध्याय जी ने कहा "व्यक्ति को नशा अच्छी आदतों का करना चाहिए। बच्चों को नशा पढ़ाई का, कुछ बनने का और ऊंचे सपनों का करना चाहिए। "धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने कहा आज कल के युवाओं ने पान मसाला, पाउच, बीड़ी सिगरेट की लत लगाकर अपने और समाज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नशामुक्ति से ही अपराध मुक्त समाज की कल्पना की जा सकती हैं। जिला विधि प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में श्री राजू मकवाना थाना प्रभारी अमझेरा, श्री निनामा जी चौकी प्रभारी दसाई, अमझेरा थाना और दसाई चौकी से पुलिस अधिकारी, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिला सचिव कैलाश चंद्र बघेल, तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तिवारी, तहसील महिला अध्यक्ष श्रीमती सीता शर्मा, तहसील सचिव श्रीमती साधना उपाध्याय, जिला सदस्य प्रवीण जैन, तहसील सदस्य विजय नाहर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। आज उपस्थित भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ, पुलिस अधिकारी, शिक्षक गण, पत्रकार साथी, और बच्चों ने नशा से मुक्त होने की शपथ ली। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसाई में ट्रस्ट की ओर से आज पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री बघेल ने अतिथियों का स्वागत किया अंत में आभार श्री देवेंद्र राठौर ने व्यक्त किया।
आइए, हम सब भी लें ये संकल्प –
'नशा नहीं, संस्कार अपनाएं।'"

📍 Presented by: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
📩 infoihrct@gmail.com
🌐 www.ihrctindia.in

🟢 Like, Share & Follow – एक बेहतर कल के लिए।

#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#DrugFreeIndia #YouthAwakening #NashaMuktiMission #BachpanBachao #यहरकतवॉइसस









Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया

नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने