हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना द्वारा वृद्धाश्रम में मानवीय सेवा का उदाहरण
📰 सेवा ही मानवता है
हरियाणा :-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (रजि.) की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना जी आज अनादी सेवा वृद्धा आश्रम पहुँचीं। उन्होंने वहाँ निवासरत बुजुर्गों के लिए आटा, चावल, चीनी सहित आवश्यक राशन सामग्री भेंट की और उनकी कुशलक्षेम जानी।
श्रीमती भड़ाना ने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद करते हुए आश्रम की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और ट्रस्ट की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
उनकी इस करुणा और सेवा भावना से वहां उपस्थित सभी वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
इस पुनीत सेवा कार्य के लिए ट्रस्ट परिवार उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता है।
🌾 "सेवा, सम्मान और सहयोग ही ट्रस्ट की पहचान है।"
#मानवाधिकार #सेवा_कार्य #ज्योति_भड़ाना #वृद्धाश्रम #IndianHumanRights #BMAST #मानवता_की_मिशाल #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #sunilsinghyadavmp
Comments
Post a Comment