Posts

Showing posts from July, 2025

कारगिल विजय दिवस पर नरसिंहपुर टीम द्वारा वीरों को श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह

Image
नरसिंहपुर :-दिनांक 27 जुलाई, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट  की जिला शाखा नरसिंहपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं समाज के सुरक्षा प्रहरी टीआई श्री गौरव चांटे जी एवं उनकी समर्पित पुलिस टीम का सम्मान किया गया।स इस कार्यक्रम में ट्रस्ट की महामंत्री श्रीमती स्वाति जायसवाल एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना राय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल द्वारा किया गया। यह आयोजन देशभक्ति, कर्तव्य और मानव अधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। जय हिंद! वंदे मातरम्! 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in 📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #indianhumanrights 

राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से बच्चे घायल।

Image
 🆘 सरकारी लापरवाही से मासूमों पर कहर! 📍 झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से बच्चे घायल। ⚠️ ग्रामीणों ने बार-बार की थी शिकायत, नहीं हुई कोई सुनवाई। 📣 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से 5 मांगें: 1️⃣ हादसे की न्यायिक जांच हो 2️⃣ दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई 3️⃣ छात्रों को मुफ्त इलाज व काउंसलिंग 4️⃣ सभी जर्जर स्कूलों का सर्वे व मरम्मत 5️⃣ स्कूल भवन का पुनर्निर्माण हो 🙏 बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ अब और नहीं! 📢 आवाज़ उठाएं, साथ आएं। #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #jhalawad #school #indiahumanrights #rajsthan 📧 infoihrct@gmail.com 🌐 http://ihrctindia.in.

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसाई में मध्यप्रदेश पुलिस थाना अमझेरा और भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में "नशा मुक्ति पखवाड़ा" का आयोजन किया गया।

Image
  दसाई(धार) :- मनुष्य जीवन अनमोल हैं इस अनमोल जीवन को नशे में बर्बाद कर हम न सिर्फ अपने शरीर का नाश करते हैं बल्कि हम समाज में आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा भी देते हैं नशे की लत से हमारा शरीर और समाज नष्ट होते जा रहा हैं। आज बच्चे, युवा पीढ़ी नशे से अपने शरीर, विचार को नष्ट कर रही है। उक्त विचार मध्य प्रदेश पुलिस थाना अमझेरा और भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला धार के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसाई में आयोजित नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्री विश्वदीप सिंह जी परिहार एसडीओपी सरदारपुर ने व्यक्त किए। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार वैद्य जी ने कहा कि नशा हमारी संस्कृति को नष्ट कर रहा है। विशेष अतिथि उपाध्याय जी ने कहा "व्यक्ति को नशा अच्छी आदतों का करना चाहिए। बच्चों को नशा पढ़ाई का, कुछ बनने का और ऊंचे सपनों का करना चाहिए। "धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने कहा आज कल के युवाओं ने पान मसाला, पाउच, बीड़ी सिगरेट की लत लगाकर अपने और समाज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। नशामुक्ति से ही अपराध मुक्त...

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना द्वारा वृद्धाश्रम में मानवीय सेवा का उदाहरण

Image
  📰 सेवा ही मानवता है हरियाणा :-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (रजि.) की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भड़ाना जी आज अनादी सेवा वृद्धा आश्रम पहुँचीं। उन्होंने वहाँ निवासरत बुजुर्गों के लिए आटा, चावल, चीनी सहित आवश्यक राशन सामग्री भेंट की और उनकी कुशलक्षेम जानी। श्रीमती भड़ाना ने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद करते हुए आश्रम की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और ट्रस्ट की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उनकी इस करुणा और सेवा भावना से वहां उपस्थित सभी वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। इस पुनीत सेवा कार्य के लिए ट्रस्ट परिवार उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। 🌾 "सेवा, सम्मान और सहयोग ही ट्रस्ट की पहचान है।" #मानवाधिकार #सेवा_कार्य #ज्योति_भड़ाना #वृद्धाश्रम #IndianHumanRights #BMAST #मानवता_की_मिशाल #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #sunilsinghyadavmp

कन्नौद में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति और जागरूकता अभियान

Image
  कन्नौद में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति और जागरूता अभियान भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा देवास जिले की तहसील कन्नौद में स्थित सर्जन कॉन्वेंट स्कूल में एक महत्वपूर्ण नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेलर श्री गिरजा शंकर दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे स्वास्थ्य और भविष्य दोनों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने, हमेशा सत्य का साथ देने और झूठ व आपराधिक प्रवृत्तियों से बचने की सलाह दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि तभी हम एक अच्छे देश के नागरिक बन सकते हैं। नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी मोहनलाल गुर्जर ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे बच्चों को नशे के गंभीर परिणामों से अवगत कराया जा सके। महिला जिला मंत्री पार्वती पवार ने बच्चों को "गुड टच बैड टच" के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी द...

आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रोजलीन सोलोमन की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में ट्रस्ट के विधि सलाहकार श्री मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Image
 https://youtu.be/4w1A-pLmtPs?si=ceRHy6Gfix2OLqFi

श्रीमान अर्जुन सिंह जी डोडिया को शाजापुर तहसील उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट परिवार में आपका स्वागत है💐💐 #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #july2025 #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #humanity #मध्यप्रदेश #humanrights #shajapur Sunil Singh Yadav

Image
 

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने जुलाई माह की पहली तारीख को जबलपुर टीम की मासिक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में आगामी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसे रजिस्टर में दर्ज किया गया है और जुलाई माह में जबलपुर टीम इन सभी बिंदुओं पर कार्य करेंगी #जबलपुर #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #humanity #मध्यप्रदेश #jabalpur #meeting #july2025 @topfans Sunil Singh Yadav सुनील सिंह यादव यादव एक वैदिक क्षत्रिय NHRC Jansampark Madhya Pradesh Following Shivam Tiwari Prem Kumar Vaidya Manish Gupta Malti Sunil Singh Yadav NITI Aayog Poonam Goswami MadhyaPradesh News 24×7 Cyber Dost Anita Dubey Shompa Saha डोमन सिंह सेन

Image
 

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास जिले की टीम द्वारा स्कूल चले अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी वाले बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित की

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट   की देवास जिले की कन्नौद टीम द्वारा स्कूल चले अभियान के अंतर्गत, गरीब बच्चों को आंगनवाड़ी में जाकर काफी, पेन, कंपास, पानी की बोतल वितरित की एवं आंगनबाड़ी मैं बच्चों के लिए बना हुआ भोजन भी सभी ने मिलकर चेक किया एवं कन्नौद नगर में भागवत कथा के आयोजन पर मातृशक्ति द्वारा वृक्ष कलश यात्रा निकाली गई, जिसका भी संगठन के कार्यकर्ताओं  ने बैनर लगाकर स्वागत किया और नगर में अपने संगठन की एक अलग ही पहचान बनाई ,इस अवसर पर राष्ट्रीय सदस्य एवं नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मोहनलाल जी गुर्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, उज्जैन संभाग चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील जलाँद्रै, संभाग सदस्य  ज्योति वाघमोडे, देवास जिला महिला अध्यक्ष  रविंद्र जी कौर, जिला सहसचिव आदर्श शुक्ला, जिला सदस्य सुमेर सिंह दरबार ,सार्थक  टुवाणी, सुमित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #humanity #मध्यप्रदेश #camping #dewas #school #education #Anganwadi Sunil Singh Yadav @topfans NHRC Jan...