कारगिल विजय दिवस पर नरसिंहपुर टीम द्वारा वीरों को श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह

नरसिंहपुर :-दिनांक 27 जुलाई, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला शाखा नरसिंहपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं समाज के सुरक्षा प्रहरी टीआई श्री गौरव चांटे जी एवं उनकी समर्पित पुलिस टीम का सम्मान किया गया।स इस कार्यक्रम में ट्रस्ट की महामंत्री श्रीमती स्वाति जायसवाल एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना राय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल द्वारा किया गया। यह आयोजन देशभक्ति, कर्तव्य और मानव अधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। जय हिंद! वंदे मातरम्! 📞 हेल्पलाइन: 07366356042 🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in 📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #indianhumanrights