भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की संभाग अध्यक्ष को उपमुख्यमंत्री द्वारा मिला सम्मान
नागदा ihrct:-भारतीय मानव अधिकार सरकार ट्रस्ट की उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्रीमती शोभा गोस्वामी के सामाजिक कार्यों की वजह से देवास में उपमुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश जी देवड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड देकर सम्मान किया गया संभाग अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी गोस्वामी के सम्मान से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों में खुशी की लहर है संगठन के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं शोभा जी को बधाई प्रेषित की भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी यादव ने उज्जैन संभाग अध्यक्ष के सम्मान पर कहा कि शोभा गोस्वामी जी हमारे संगठन की शोभा है संगठन के द्वारा उनको समाज सेवा के लिए जो भी टास्क दिया है उन्होंने उसे पूरा किया है उसके अलावा संगठन के इस सफल आयोजन पर उपस्थित संगठन के शिवम तिवारी,सोहन वर्मा, कृष्णा यादव ,महेंद्र सिंह पँवार,रामवेश सिंह राजावत,सुनील सेठिया,संतोष सिंह पँवार ,मधु शर्मा, आस्था जैन,राकेश पाल,अनिल जैन,मनोज सांवरिया,जीवनलाल जैन चायवाले ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
--
Comments
Post a Comment