बांग्लादेश में कैद चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई करवाने के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा
नागदा:- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा गया एवं पत्र के माध्यम से मांग की गई कि बांग्लादेश में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 25 नवंबर 24 को बांग्लादेश में वैष्णव नेता और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया था वह ढाका के शाहबाग इलाके में रह रहे थे. बांग्लादेश सम्मिलितो सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की हाल ही में हुई गिरफ्तारी पर सनातनी हिंदू गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों में सनातनियों के खिलाफ बाद में हुई हिंसा और हमलों की भी निंदा करते हैं. हम आपके माध्यम से सनातनी समुदाय के लिए शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने का आग्रह करते हैं.बांग्लादेश सम्मिलितो सनातनी जागरण जोत के प्रतिनिधि और बांग्लादेशी नागरिक के रूप में, चिन्मय कृष्ण दास देश में अल्पसंख्यक समूहों की सुरक्षा के लिए मुखर प्रवक्ता रहे हैं. उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को बनाए रखना और दूसरों को इस अधिकार की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों का समर्थन करना आवश्यक है. उनके लिए न्याय और निष्पक्ष व्यवहार सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी और ज़मानत न देना एक सोची समझी साजिश है यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए गए कई हमलों के बाद हुई है।बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ-साथ चोरी, तोड़फोड़ और देवी-देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन घटनाओं के अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वैध मांगें प्रस्तुत करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे है भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी राष्ट्रीय सदस्य मनीष गुप्ता इंदौर जिला महामंत्री अनिल जैन, इंदौर उज्जैन संभागीय मीडिया प्रभारी भावेश नाहर, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, उज्जैन जिला सदस्य मनोज सांवरिया नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन चाय वाले ने भी पत्र का समर्थन किया और प्रधानमंत्री जी से मांग की कि भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश में गिरफ्तार श्री चिन्मय कृष्ण दास की तुरंत रिहाई करवाई जाकर अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार द्वारा कड़े कानून बनवाएं जाए
Comments
Post a Comment