Posts
Showing posts from December, 2024
नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने
- Get link
- X
- Other Apps

नागदा :-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव एवं उनकी टीम द्वारा उज्जैन जिले के नागदा में प्रथम बार 19 एवं 20 दिसंबर को बालाजी के दिव्य दरबार का आयोजन रखा गया जिसमें बालाजी के परम भक्त ओरछा सकलद्वारी धाम से पधारे पंडित रितिक जी महाराज द्वारा भक्तों के मन मे चल रही परेशानी एवं शंका को पर्चे के माध्यम से बताया गया एवं इसका निराकरण भी बताया गया दूर दूर से आये भक्तों ने दिव्य दरबार का लाभ उठाया दरबार मे अंतिम दिन नागदा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमान बृजेश जी श्रीवास्तव एवं भाजपा मंत्री श्री लखन गुर्जर ने महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं दरबार मे उपस्थित पत्रकारों ने महाराज श्री से कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर महाराजश्री द्वारा दिया गया एवं महाराजजी ने बताया कि 14 वर्ष की उम्र से उन्हें बालाजी की प्रेरणा और आशीर्वाद मिला है दरबार मे शिवम तिवारी , सुनील सेठिया, मनीष गुप्ता ,महेंद्र सिंह पँवार, सोहन वर्मा,रामवेश सिंह कुशवाह,मनोज सांवरिया, जीवन लाल जैन चाय वाले, समरथ पुरी गोस्वामी,लखन अंजना, सुदेश यादव,शैलू यादव,कृष्णा यादव उपस्थि...
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया
- Get link
- X
- Other Apps

नागदा :-10 दिसंबर 2024 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के आशीर्वाद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव की अध्यक्षता में नागदा मुख्यालय पर मनाया गया जिसमे देश के सभी राज्योँ से हजारों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित हुए.इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये और मंच के माध्यम से कहा गया कि हम मानव अधिकारों के महत्व को याद करते हैं और उनके संरक्षण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। हमारा ट्रस्ट मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम करता है, और हमें इस दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने का अवसर मिला है।हम इस अवसर पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे साथ मिलकर मानव अधिकारों के कारण को आगे बढ़ाने में मदद की है। हमें उम्मीद है कि हमारा ट्रस्ट आगे भी मानव अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम करता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष के दौरान अच्छा कार्य करने वालों को शील्ड देकर सम्मानित भी कि...
बांग्लादेश में कैद चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई करवाने के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा
- Get link
- X
- Other Apps

नागदा :- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा गया एवं पत्र के माध्यम से मांग की गई कि बांग्लादेश में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 25 नवंबर 24 को बांग्लादेश में वैष्णव नेता और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया था वह ढाका के शाहबाग इलाके में रह रहे थे. बांग्लादेश सम्मिलितो सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की हाल ही में हुई गिरफ्तारी पर सनातनी हिंदू गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं बांग्लादेश के विभिन्न क्षेत्रों में सनातनियों के खिलाफ बाद में हुई हिंसा और हमलों की भी निंदा करते हैं. हम आपके माध्यम से सनातनी समुदाय के लिए शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने का आग्रह करते हैं.बांग्लादेश सम्मिलितो सनातनी जागरण जोत के प्रतिनिधि और बांग्लादेशी नागरिक के रूप में, चिन्मय कृष्ण दास देश में अल्पसंख्यक समूहों की सुरक्षा के लिए मुखर प्रवक्ता रहे हैं. उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिक...
बागेश्वर धाम सरकार द्वारा आयोजित सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव ,निवाड़ी टीम एवं लाखों की भीड़ ने हिस्सा लिया
- Get link
- X
- Other Apps
याचना नहीं अब रण होगा... बागेश्वर धाम सरकार द्वारा आयोजित सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव ,निवाड़ी टीम एवं लाखों की भीड़ से सन्देश साफ है की अब हिन्दू जाग गया है। यह प्रयास नहीं परिणाम है, हिन्दू एकता शांति की उपज है, और यह यात्रा समस्त सनातन को शंतिपूर्ण वातावरण में स्वयं को व्यवस्थित करने की एक शानदार पहल है। #bageshwardhamsarkar #bageshwardham #hindu #sanatandharma #jaishreeram #dhirendrashastri #balaji #dhirendrakrishnashastri #kaushikjimaharaj #acharyashrikaushikjimaharaj #hindudharma #santaniboard #sanatanihaihum #sanatanihindu #katha #viralpost #trending #tulsivanashram #tulsitapovan #sunilsinghyadavmp #सकलद्वारी #ओरछा #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #balaji #mahakal #fightsforrights