जैन समाज के अनुरोध पर महावीर स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखा
नागदा- जैन समाज के अनुरोध पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विन जी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की गई कि दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग के राजस्थान में महावीर रेल्वे स्टेशन आता है जो कि संपूर्ण जैन समाज की आस्था का केंद्र एवं पावन तीर्थ है पूर्व में इस स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टॉपेज था एवं कई ट्रेनों का संचालन होता था परंतु किन्ही कारणों से कई ट्रेनों का संचालन एवं कई ट्रेनों का स्टॉपेज इस स्टेशन पर बंद हो चुका है जिससे की यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार समाजसेवियों द्वारा पत्राचार भी किया गया पर श्रद्धालुओं को राहत नही मिली इसलिए आपसे अनुरोध है कि महावीर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन एवं स्टापेज पूर्व की भांति किया जाय जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल सके भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष गुप्ता नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन चाय वाले,उज्जैन जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज सांवरिया, उज्जैन जिला मंत्री मुकेश मेहरा, इंदौर जिला महामंत्री अनिल जैन,मुंबई जिला अध्यक्ष अमृतलाल कटारिया,रतलाम जिला अध्यक्ष प्रारंभ दुबे, इंदौर उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारी भावेश नाहर ने भी पत्र के माध्यम से रेल मंत्री जी से अनुरोध किया है कि सम्पूर्ण जैन धर्मावलंबियों के पावन तीर्थ श्री महावीर रेल्वे स्टेशन पर पूर्व की भांति ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाय एवं पूर्व में बंद हो चुकी ट्रेनों को पुनः संचालित किया जाय आपकी विशेष कृपा होगी
Comments
Post a Comment