भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पदाधिकारी देवास जिले के साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई
देवास:- आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय एकीकृत विद्यालय नयापुरा देवास(मध्यप्रदेश) में साइकिल वितरण का आयोजन रखा गया इसमे भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती सुधारानी शर्मा,जगदीश चंद्र शर्मा, देवास जिला महामंत्री श्रीमती निर्मला कंठाली एवं मध्य प्रदेश महामंत्री श्रीमती संध्या शिवहरे आयोजन में शामिल हुई सभी बाहर से आने वाले बच्चों को शासन द्वारा साइकिल का वितरण किया गया संगठन के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने,शिक्षा एवं वर्तमान में चल रहे बालिकाओं को शोषण से मुक्त रखने हेतु जानकारी दी गई
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #fightforrights
Comments
Post a Comment