भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इंदौर की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की इंदौर जिले की बैठक दशोरा ब्रह्मण समाज, हाटकेश्वर परिसर इंदौर में सम्पन्न हुई। बैठक राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार जी वैद्य के मुख्य आतिथ्य, विशेष अतिथि डॉ बल बहादुर सिंह जी इंदौर संभाग अध्यक्ष, राकेश जी विश्वकर्मा इंदौर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री वैद्य साहब ने बैठक में शामिल पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट संगठन के माध्यम से मानव सेवा के कई कार्य किए जा रहे हैं। हर जिले की टीम अपनी अपनी क्षमतानुसार कार्य कर रही है। सभी को संगठित होकर कार्य करना है। और संगठन की नियमावली का वाचन करते हुए सभी को जानकारी प्रदान की। और कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर कार्य संपादित करें। राष्ट्रीय संयोजक द्वारा इंदौर जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। उमा सोनी जी पदोन्नत होकर इंदौर जिला महिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए। इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ बल बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह से हमें संगठित होकर कार्य करना है और समाज में व्याप्त बुराईयों का विरोध करना है और प्रताड़ित वर्ग की सहायता करना है एवं मानवाधिकारों के संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई एवं आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। जिला सचिव अग्निहोत्री जी, जिला उपाध्यक्ष संदीप लाड़ एवं राऊ नगर अध्यक्ष रामनरेश यादव जी ने अपने विचार व्यक्त किये। महेश कुमार वर्मा ने शिकायत पत्र के माध्यम से ही शिकायत लेने की बात कही और कहा कि वरिष्ठ पदाधिकारियों को जानकारी में लाकर ही कार्रवाई करें और प्रशासनिक अधिकारियों से टीम के साथ मुलाकात करें।बैठक व्यवस्था मनोरंजन जोशी द्वारा की गई। धार जिला मिडिया प्रभारी महेश कुमार वर्मा ने संचालन किया। इंदौर जिला अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद देकर आभार प्रदर्शन किया।
Comments
Post a Comment