भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास जिला टीम से प्रदेश कार्यकारिणी से सुधा रानी शर्मा जी, प्रदेश संगठन मंत्री मोहनलाल जी गुर्जर देवास जिला अध्यक्ष निशा जी भट्ट देवास जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव देवास जिला सोनिया जी ताम्रकार उपाध्यक्ष के द्वारा ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र पूजापुर के स्कूलों का आक्समिक निरीक्षण किया गया वही गर्ल्स हॉस्टल,का दौरा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से लड़कियों को हेल्थ, हाइजीन ,बेड टच ,गुड टच, के बारे में समझाया गया व बच्चों को नशा मुक्ति की जानकारी देकर नशे की लत छोड़ने के लिए शपथ दिलवाई गई स्कूलों की छत से पानी टपक रहा है जिससे बच्चों को परेशानी आ रही इस विषय में मंत्री सरपंच को बुलाकर व प्रिंसिपल को भी समझाया आदिवासी क्षेत्र होने से कम उम्र में बच्चों की शादी हो जाती है जिससे बच्चियों का अधिकतर शारीरिक विकास नहीं हो पता है और बीच में ही पढ़ाई रुक जाती है इन सब की जानकारी स्कूलों में दी गई अगर किसी भी बच्चे की शादी कम उम्र में होती है तो उसको भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट में शिकायत करने का अधिकार है जब कोई ना सुने तो हमें चुने का नारा देकर बच्चो को समझाइएश दी गई


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया

नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने