Posts

Showing posts from September, 2024

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह जी यादव एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि बनकर कथा का रसपान कर श्रीमद्भागवत कथा में की महाआरती

Image
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह जी यादव एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि  बनकर कथा का रसपान कर श्रीमद्भागवत कथा में की महाआरती नागदा:-आज नागदा जीवाजी नगर कॉलोनी स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती मालती सुनील सिंह यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील विक्रम सिंह, राष्ट्रीय सदस्य मनीष गुप्ता ,उज्जैन जिला संगठन मंत्री श्रीमती शिखा गुप्ता,उज्जैन जिला महामंत्री अजय पंड्या जी,उज्जैन जिला मंत्री मुकेश मेहरा,नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन चायवाले नायन ग्राम पंचायत अध्यक्ष गोवर्धनलाल ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया कथा प्रवक्ता पंडित कमलेश जी शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर प्रकाश डाला  कथा के बाद पंडित जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं उनकी टीम का पट्टी डालकर स्वागत किया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया ग्राम में खाप पंचायत के पंचों के तुगलकी फरमान के कारण पीड़ित व्यक्ति के आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर खाप पंचायतों पर प्रतिबंध लगाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा

Image
 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट को पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है कि जिला चित्तौड़गढ़ के रोलाहड पुलिस थाना में चंदेरिया गांव के सेन समाज व सर्व समाज के पंच पटेल द्वारा जारी फरमान के कारण दुखी पति ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली है जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश सेन की पत्नी का अज्ञात कारणों से तीन दिन पहले मौत हो गई थी जबकि पत्नी की मृत्यु के समय पति दिनेश सेन कही बाहर फैक्ट्री में कार्य करने गया था मृतक दिनेश सेन की पत्नी की मृत्यु होने पर गांव के पंच पटेलो ने पंचायत में दिनेश को बुलाकर खाप पंचायत द्वारा फरमान सुनाया गया कि तुझे मानना पड़ेगा कि तूने ही तराई पत्नी की हत्या की है जबकि पत्नी की मृत्यु के बारे में  दिनेश को कोई जानकारी नहीं थी इवलिये दिनेश ने खाप पंचायत का फैसला मानने से मना कर दिया जिस कारण खाप पंचायत ने गांव व समाज से पूरे परिवार को बहिष्कृत कर दिया गया किराने की दुकान वाले से लेकर आटा पीसने वाले तक सभी लोगों को मना कर दिया कोई भी इनको सामान नहीं देगा यह समाज से बाहर है इस प्रकार की अदालत चला कर तुगलकी फरमान सुनाया गया तुगलकी फरमान से दुखी होकर आज सुबह दिनेश...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति भड़ाना ने सर्वाइकल कैंसर की जानकारी के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया*

Image
 भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति भड़ाना ने सर्वाइकल कैंसर की जानकारी के लिए  स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया*  ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को लाइक👍🏻 करें एवं सब्सक्राइब 🔔करें मानव अधिकार आपका अधिकार

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की इंदौर सचिव आस्था जैन सम्मानित

Image
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की इंदौर सचिव आस्था जैन सम्मानित केंद्रीय राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री जी ठाकुर* के द्वारा भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की इंदौर जिला सचिव एवं आस्था रोटी बैंक एटीएम की फाउंडर- आस्था जैन को जीव दया में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ~आस्था है तो मुमकिन है~ मानव अधिकार आपका अधिकार

श्रीमान हनी जी गुप्ता को ग्वालियर जिले में जिला सदस्य के पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भारतीय मानव अधिकार परिवार में आपका स्वागत है

Image
मानव अधिकार आपका अधिकार

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में गौमांस मिलने की जानकारी पर कार्यवाही के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने गृह मंत्री अमित जी शाह को पत्र लिखा

Image
तिरुपति बालाजी के प्रसाद में गौमांस मिलने की जानकारी पर कार्यवाही के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने गृह मंत्री अमित जी शाह को पत्र लिखा  आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाने लड्डू में पशु वसा, गौमांस,चर्बी और मछली का तेल मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव ने  लड्डू बनाने वाली कंपनी की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र लिखकर जानकारी में अवगत करवाया  कि तिरुपति बालाजी मंदिर में एक बहुत ही घृणित, अक्षम्य, दुःखद और चौकाने वाली बात सामने आई हैं...जो हम सपने में भी सोच नहीं सकते।एक प्रयोगशाला रिपोर्ट ने पुष्टि की कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले लड्डुओं में पशु वसा - गोमांस, चरबी और मछली का तेल शामिल हैं।अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के दौरान, राम लला को चढ़ाने के लिए भी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा 1 लाख लड्डू भेजे गए थे, और वहां मौजूद प्रत्येक अतिथि और साधुओं को ये तिर...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिला कार्यकारिणी ने स्कूली छात्राओं को निःशुल्क बसों में बैठाने के लिए कलेक्टर महोदय एवं यातायात प्रभारी को पत्र दिया

Image
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास जिला पदाधिकारी ने आज श्री माननीय कलेक्टर साहब व आरटीओ मैडम को आवेदन देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सुधारानी शर्मा संगठन मंत्री मोहनलाल गुर्जर जिला अध्यक्ष विनोद जाट फड़ोलिया  जिला मंत्री पार्वती पवार कन्नौद तहसील अध्यक्ष मनोज पटेल जिला संरक्षण ज्योति बागमोड़े जिला सह सचिव हीरामणि शर्मा उपस्थित थे जानकारी में बता दें कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जनकल्याणकारी मुद्दों पर समय समय पर अपनी आवाज उठाई जाती है जब संगठन के सदस्यों को जानकारी मिली कि स्कूली छात्राएं दूर दूर के ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल ही स्कूल अध्यन के लिए आती है और रास्ते से निकल रही बसों द्वारा उन्हें बस में नही बैठाया जाता है अगर बैठाया भी जाता है उनसे किराए की मांग की जाती है जबकि सरकार द्वारा समय समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किये जाते है मानव अधिकार आपका अधिकार

आप सभी देशवासियों को विश्वकर्मादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image
विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर, भगवान  श्री विश्वकर्मा जी आपके कर्मों को पूर्णता प्रदान करें और आपकी कड़ी मेहनत को सफ़ल बनाएं। आप सभी  देशवासियों को विश्वकर्मादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। #विश्वकर्माजयंती #विश्वकर्मापूजा #sunilsinghyadavmp @ihrctbharat #HumanRights

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इंदौर की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

Image
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की इंदौर जिले की बैठक दशोरा ब्रह्मण समाज, हाटकेश्वर परिसर इंदौर में सम्पन्न हुई। बैठक राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार जी वैद्य के मुख्य आतिथ्य, विशेष अतिथि डॉ बल बहादुर सिंह जी इंदौर संभाग अध्यक्ष, राकेश जी विश्वकर्मा इंदौर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री वैद्य साहब ने बैठक में शामिल पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट संगठन के माध्यम से मानव सेवा के कई कार्य किए जा रहे हैं। हर जिले की टीम अपनी अपनी क्षमतानुसार कार्य कर रही है। सभी को संगठित होकर कार्य करना है। और संगठन की नियमावली का वाचन करते हुए सभी को जानकारी प्रदान की। और कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर कार्य संपादित करें। राष्ट्रीय संयोजक द्वारा इंदौर जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। उमा सोनी जी पदोन्नत होकर इंदौर जिला महिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए। इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ बल बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह से हमें संगठित होकर कार्य करना है और समाज में व्याप्त बुराईयों का ...

विश्व एकादश समिति नागदा ने गणपति आयोजन में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव से करवाई महाआरती

Image
नागदा :- बिरलाग्राम नागदा की प्रसिद्ध समिति विश्व एकादश द्वारा महाआरती में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया श्री यादव के साथ टीम के अन्य सदस्यों ने भी महाआरती का लाभ लिया महाआरती के पहले ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा विधिवत पूजन पाठ करवाया गया क्लब प्रमुख श्री रामवेशसिंह जी राजावत ने बताया कि महा आरती पर आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव को को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया उनके साथ संगठन के राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी राष्ट्रीय सदस्य मनीष गुप्ता उज्जैन जिला अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, उज्जैन जिला मंत्री मुकेश मेहरा उज्जैन जिला सदस्य मनोज सांवरिया नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन चाय वाले, शशि राजावत, नागदा नगर उपाध्यक्ष दर्शन जैन, नागदा नगर महामंत्री मनोज पोरवाल, नागदा नगर मंत्री शिवम राठौर ने भी महाआरती का लाभ लिया

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह जी यादव एवं उनकी टीम द्वारा महाआरती का लाभ लिया गया

Image
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह जी यादव एवं उनकी टीम द्वारा महाआरती का लाभ लिया गया  नागदा वर्धमान नगर मेहतवास में भक्त मंडल द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव एवं उनके टीम को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया कथा पांडाल में महाआरती के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं उनके टीम को सुरक्षा प्रदान की गई संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा सुनील सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील विक्रम सिंह ,राष्ट्रीय सदस्य मनीष गुप्ता ,उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारी सतेंद्र यादव,उज्जैन जिला सदस्य मनोज सांवरिया, नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जैन चाय वाले द्वारा महाआरती का लाभ लिया गया महाआरती के दौरान पंडाल समिति के रानू यादव,आजाद सिंह यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम को पट्टिका पहनाकर स्वागत किया  

धन्यवाद प्रेस मीडिया जिन्होंने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के माध्यम से कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गौरा के हुए स्वागत को प्राथमिकता से दिखाया #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humarights #fightforrights #ujjain #minister #justice

Image
धन्यवाद प्रेस मीडिया जिन्होंने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के माध्यम से कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गौरा के हुए स्वागत को प्राथमिकता से दिखाया # sunilsinghyadavmp # ihrctbharat # ihrctindia # humarights # fightforrights #ujjain #minister #justice मानव अधिकार आपका अधिकार

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण जी गोरा एवं देवास जिला अध्यक्ष श्री विनोद जी जाट का शुजालपुर में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के शाजापुर जिला अध्यक्ष हेमंत पटेल एवं जिला टीम द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया #sunilsinghyadavmp #ihrctindia #ihrctbharat #MadhyaPradesh #उज्जैन #FightForRights #ujjain #humanrights #dewas

Image
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण जी गोरा एवं देवास जिला अध्यक्ष श्री विनोद जी जाट  का शुजालपुर में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट   के शाजापुर जिला अध्यक्ष हेमंत पटेल एवं जिला टीम द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया #sunilsinghyadavmp #ihrctindia #ihrctbharat #MadhyaPradesh #उज्जैन #FightForRights #ujjain #humanrights #dewas मानव अधिकार आपका अधिकार