गैस सिलेंडर से हुई दुर्घटना मुहावज़े के लिए पीडितजन ने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट से न्याय की गुहार लगाई

झाँसी(उ.प्र.)झांसी नगर के खुशीपुरा मोहल्ले में कच्चे मकान में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई विस्फोट इतना भयानक हुआ कि उनके घर के परखच्चे उड़ गए पीड़ित परिवार के पास खाने तक का सामान नही बचा ज्ञात रहे पीड़ित रानी पुत्री नरसिंह निवासी मोहनी बाबा बी आई सी रोड झाँसी ने 04 मार्च को झाँसी गैस ऐजेंसी हॉकर के माध्यम से सिलेंडर लगवाया था उसके थोड़ी देर बाद ही गैस चालू करते ही अचानक आग लग गई और जोर का ब्लास्ट हुआ इस आगजनी में घर मे रखे कपड़े और नगदी जलकर राख हो गए  जिसकी सूचना पीडिता के द्वारा संबंधित थाने में देकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के झाँसी जिला अध्यक्ष नितिन अहिरवार(राधे भैया) से मुहावज़े को लेकर न्याय की गुहार लगाई




मानव अधिकार आपका अधिकार

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी गोरा का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा हुआ स्वागत

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का चतुर्थ स्थापना दिवस के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस नागदा मुख्यालय पर मनाया गया

नागदा में बालाजी के दिव्य दरबार का सफल आयोजन कई भक्तों के पर्चे बने