Wednesday 3 March 2021

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की सक्रियता से हितग्राहियों को एक साथ चार माह का राशन मिला

निवाड़ी(म.प्र.) भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के निवाड़ी जिला विधि प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को कुछ ग्रामीण हितग्राहियों की और से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से होने राशन नहीं दिया जा रहा है और जब भी वह राशन लेने जाते हैं सेल्समैन के द्वारा उन्हें गाली गलौज कर के भगा दिया था ऐसा बर्ताव उनके साथ पिछले 4 महीने से हो रहा है जबकि उचित मूल्य की दुकान उनके यहां से 6 किलोमीटर दूर है जब मामला भारतीय मानव अधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला विधि प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के पास आया  तो उन्होंने तुरंत खाद्य विभाग इंस्पेक्टर से फोन पर चर्चा की तो हितग्राहियों को पिछले 4 माह का राशन एक साथ दिलाया  सभी हितग्राहियों की ओर से भारतीय मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया



मानव अधिकार आपका अधिकार

No comments:

Post a Comment

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुरबाला जाट के माध्यम से गुमराह हुई बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द किया

नरसिंहपुर(म.प्र.)महिला एवम बाल विकास टीम के साथ मिलकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नरसिंहपुर की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति मधुरबाला जाट न...