नागदा जंक्शन- प्रकाश नगर में भागवत कथा के पाँचवे दिवस पर भगवान कृष्ण की झाँकी और गिर्राज धरण की मनमोहक झांकी का आयोजन किया गया
(निप्र) - श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति नागदा द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक भागवताचार्य दीपक जी रावल के मुखारविंद से प्रकाश नगर गली नंबर 5 में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । आज दिनांक 28 फरवरी की कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वंदन किया गया साथ ही गिरिराज धरण की सुंदर झांकी का आयोजन किया गया । आज की कथा में , रणजीत सिंह निर्वाण, अखिलेश सेंगर सुनील सिंह यादव, मोनू टक्कर हीरालाल जी पांचाल धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल जी गौर राजेश सिंह निर्माण हेमंत सेंगर भूपेंद्र सिंह राणावत निलेश जी वर्मा अनिल सोनी रवि चौहान
,पार्षद कल्याण सिंह जी शेखर जोशी बैजनाथ सिंह चौधरी राजेश जी मिश्रा मेघराज सिंह जी गौतम राधेश्याम जी राजेन्द्र शर्मा, आकाश विश्वकर्मा, की उपस्थिति रही
Comments
Post a Comment