Tuesday 16 February 2021

आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन और माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह जी चौहान को एक पत्र लिखा और नागदा शहर में यातायात बल बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि अभी फिलहाल में एक ही यातायात प्रभारी है जो पूरे नागदा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं इस कारण सड़कों पर और चौराहों पर जाम की स्थिति पैदा होती है यदि यातायात बल बढ़ जाता है तो नागदा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाएगी और आमजन को इससे राहत मिलेगी



मानव अधिकार आपका अधिकार

No comments:

Post a Comment

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुरबाला जाट के माध्यम से गुमराह हुई बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द किया

नरसिंहपुर(म.प्र.)महिला एवम बाल विकास टीम के साथ मिलकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नरसिंहपुर की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति मधुरबाला जाट न...