Friday 12 February 2021

माननीय गृह मंत्रीजी जैसा कि प्रेस मीडिया और वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास दो पुलिसकर्मी मामूली सी बात पर एक युवक को बेरहमी से मारते नजर आ रहे है जो कि मानवता की शर्मसार कर देनी वाली घटना है इस घटना का भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट पुरजोर विरोध करता है मीडिया के अनुसार युवक का नाम मोहित पाठक बड़ी कुंजरेहटी छतरपुर बताया जा रहा है आज के युग मे इस प्रकार की घटना हिटलरशाही याद दिलाती है पुलिस का काम रक्षक बनने का है भक्षक बनने का नही ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जरूरत है जो अपनी वर्दी का रौब दिखाते है अगर युवक ने कुछ गलती की है तो उसके लिए कानून बना है बीच रोड पर सज़ा देने वाले पुलिसकर्मी कौन होते हैं इसलिए माननीय गृहमंत्री जी भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट आपसे निवेदन करता है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाय और अगर पुलिसकर्मी दोषी है तो उनपर तुरंत कार्यवाही की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय निवेदक:-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट



मानव अधिकार आपका अधिकार

No comments:

Post a Comment

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुरबाला जाट के माध्यम से गुमराह हुई बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द किया

नरसिंहपुर(म.प्र.)महिला एवम बाल विकास टीम के साथ मिलकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नरसिंहपुर की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति मधुरबाला जाट न...