Thursday 11 February 2021

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा तांडव वेब सीरीज ओर ओटीटी प्लेटफार्म पर लगाम कसने के लिए 16 जनवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा था जबाबी कार्यवाही में सूचना प्रसारण से एक पत्र आया है और उनका कहना है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर नज़र रखने के लिए एक कानून बनाया है अगर इस कानून के दायरे से कोई बाहर जाता है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी जबाबी कार्यवाही के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय का पूरे भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद



मानव अधिकार आपका अधिकार

2 comments:

  1. सबका अधिकार मानव अधिकार & मानव सेवा परम् धर्म

    ReplyDelete

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुरबाला जाट के माध्यम से गुमराह हुई बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द किया

नरसिंहपुर(म.प्र.)महिला एवम बाल विकास टीम के साथ मिलकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नरसिंहपुर की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति मधुरबाला जाट न...