बड़नगर सीईओ को पत्र देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की
आज बड़नगर जनपद पंचायत के सीईओ मुझालदा जी को पत्र देकर सरपंच सचिव पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया क्योंकि इन लोगों के माध्यम से खरसोद कलां के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नही दिया जा रहा है और जितने भी हितग्राही है उन हितग्राहियों को अभी तक कोई हितलाभ नही दिया गया इसलिए मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह प्रदेश महामंत्री हरीश शर्मा जी और उज्जैन जिला अध्यक्ष प्रतीक गोखले ने आज सीईओ के समक्ष कार्यवाही की मांग की
मानव अधिकार सबका अधिकार
ReplyDeleteManavadhikar sabka adhikar
Delete