Posts

Showing posts from December, 2025

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नववर्ष के पूर्व पहली बैठक सम्पन्न

Image
  भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नववर्ष के पूर्व पहली बैठक सम्पन्न नए कार्यक्रमों व जनहित योजनाओं को लेकर बनी कार्ययोजना देवास नववर्ष की शुभ शुरुआत के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की वर्ष 2026 की पहली संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य आगामी वर्ष में संगठन द्वारा संचालित किए जाने वाले नए जनहितकारी कार्यक्रमों, मानव अधिकार जागरूकता अभियानों एवं संगठन विस्तार को लेकर रणनीति तैयार करना रहा। इस बैठक में संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संभाग मंत्री श्री ज्ञान चन्द शर्मा, संभाग सचिव श्री सुरेश चंद साहू, जिला अध्यक्ष श्री सतीश खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र कोर, जिला संगठन मंत्री श्रीमती रीना खण्डेलवाल, जिला मंत्री श्रीमती रंजना राय, जिला उपाध्यक्ष श्री नितिन चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी श्री अतुल जोशी, जिला सदस्य श्री महेन्द्र गुज़र, जिला संसद सदस्य श्री दीपक गुज्जर, जिला सदस्य श्री हरीओम भलावी, तहसील उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र प्रजापति, ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश गुज्जर एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री राम भरोस गुज्ज...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर में भोग, तुलसी पूजन व ₹11,101 की दान राशि समर्पित

Image
आज देवास जिले के ग्राम बेडगांव स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत भगवान को भोग अर्पित कर तुलसी माता का पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में महिला मंडल की ओर से कलर पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य भी निरंतर किया जा रहा है, जिससे मंदिर का स्वरूप और अधिक भव्य व आकर्षक बन रहा है। इस पुण्य अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती साधना शेट्टी ने संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव के शीघ्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए मंदिर विकास एवं सेवा कार्य हेतु ₹11,101/- (ग्यारह हजार एक सौ एक रुपये) की दान राशि समर्पित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव का संदेश “सेवा, श्रद्धा और समर्पण ही हमारी संस्कृति की पहचान है। मंदिरों का संरक्षण और धार्मिक कार्यों में सहभागिता समाज को सकारात्मक दिशा देती है। संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा किया गया यह सेवा कार्य प्रेरणादायी है। मैं सभी महिला मंडल एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।” राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी का संदेश “धार्मिक स्थलों में सेवा कार्य करना साम...