Posts

Showing posts from January, 2025

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की संभाग अध्यक्ष को उपमुख्यमंत्री द्वारा मिला सम्मान

Image
नागदा ihrct :-भारतीय मानव अधिकार सरकार ट्रस्ट की उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्रीमती शोभा गोस्वामी के सामाजिक कार्यों की वजह से देवास में उपमुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश जी देवड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड  देकर सम्मान  किया गया संभाग अध्यक्ष श्रीमती शोभा जी गोस्वामी के सम्मान से भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों में खुशी की लहर है संगठन के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं शोभा जी को बधाई प्रेषित की भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी यादव ने उज्जैन संभाग अध्यक्ष के सम्मान पर कहा कि शोभा गोस्वामी जी हमारे संगठन की शोभा है संगठन के द्वारा उनको समाज सेवा के लिए जो भी टास्क दिया है उन्होंने उसे पूरा किया है उसके अलावा संगठन के इस सफल आयोजन पर उपस्थित संगठन के  शिवम तिवारी,सोहन वर्मा, कृष्णा यादव ,महेंद्र सिंह पँवार,रामवेश सिंह राजावत,सुनील सेठिया,संतोष सिंह पँवार ,मधु शर्मा, आस्था जैन,राकेश पाल,अनिल जैन,मनोज सांवरिया,जीवनलाल जैन चायवाले ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की --

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की खंडवा जिले में प्रथम बैठक संपन्न हुई

Image
खंडवा - भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की खंडवा जिले की प्रथम मीटिंग रखी सर्वप्रथम संत श्री सिंगाजी महाराज की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रेम जी वैध, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्रीमती सुधारानी जी शर्मा श्री मोहनलाल जी गुर्जर एवं इंदौर संभाग अध्यक्ष श्री बाल बहादुर सिंह जी एवं धार जिला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा,देवास जिला उपाध्यक्ष श्री नितिन चंद्रवंशी, का खंडवा जिले की टीम द्वारा पुष्पमाला द्वारा सम्मान समारोह कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिले की इस प्रथम मीटिंग में जिले में किस प्रकार सदस्य बढ़ाए जाएं एवं लोगों को किस प्रकार से जुड़ने के लिए प्रेरित करें समाज को कैसे जोड़े आदि सेवा कार्यों के प्रति जानकारी मिली एवं समाज सेवा के विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया गया इस कार्यक्रम में खंडवा जिला अध्यक्ष नारायण सिंह जी चौधरी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी शर्मा जिला संरक्षक संदीप संकल्या जिला सचिव मुकेश खले पुनासा तहसील अध्यक्ष मनीष राय देवास जिला उपाध्यक्ष नितिन चंद्रवंशी देवास जिला उपाध्...

धुंध या बारिश के दौरान लो बीम पर वाहन चलाएं। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा जनहित में जारी

Image
  सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सड़क व मार्ग की परिस्थिति के अनुसार गाड़ी की लो बीम/हाई बीम लाइट का उपयोग करें, शहरों और रोशनी वाले क्षेत्रों में लो बीम पर वाहन चलाएं, जबकि हाईवे और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्ट्रीट लाइट नहीं है, वहां हाई बीम का उपयोग करें। धुंध या बारिश के दौरान लो बीम पर वाहन चलाएं। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा जनहित में जारी #sunilsinghyadavmp #ihtctbharat #ihrctindia #FightForRights #humanrights #socialmedia #viralvideochallenge #viralchallenge #viralreelschallenge #reelschallenge #reelkarofeelkaro #lowbeem #highbeem   #driving #safedriving #rainydays