Posts

Showing posts from June, 2025

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं जिला अंधत्व निवारण समिति द्वारा धार जिले के सरदारपुर में निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

Image
 आज दिनांक 30 जून सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट  एवं जिला अंधत्व निवारण समिति धार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने बताया कि 102 मरीजों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर के द्वारा किया गया। शिविर में 46 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु टी चोइथराम नेत्रालय, इंदौर बस द्वारा ले जाया गया। उक्त शिविर डॉ अरुण मोहरानी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार के मार्गदर्शन में रखा गया। उक्त शिविर में डॉ नितिन जोशी, डॉ शीला मुजाल्दा, डॉ सचिन द्विवेदी, डॉ दीपक सोलंकी, डॉ बंटी, डॉ नीलू कोलारे का सहयोग रहा। सभी आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगी का सहयोग रहा। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रेम कुमार वैद्य राष्ट्रीय संयोजक, बी जे उपाध्याय इंदौर संभाग अध्यक्ष, योगेन्द्र तिवारी तहसील अध्यक्ष, सीता शर्मा महिला तहसील अध्यक्ष, राजू जोशी जिला संगठन मंत्री उपस्थित थे। ...