भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नरसिंहपुर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मधुरबाला जाट के माध्यम से गुमराह हुई बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द किया
नरसिंहपुर(म.प्र.)महिला एवम बाल विकास टीम के साथ मिलकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट नरसिंहपुर की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति मधुरबाला जाट ने एक नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की एवम गुमराह हुई बच्ची को समझा कर दादी के सुपुर्द किया गया।