भारतीय मानव अधिकार की महेश्वर लव जिहाद वाले मामले में बड़ी कार्यवाही

महेश्व्वर-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्यवाही ज्ञात रहे कि 15 जून को नगर में रहने वाली नाबालिक बालिका रोशनी शर्मा घर से लापता थी जिसका पूरा शक नगर में ही रहने वाले शोहेब अंसारी पर हुआ कई संगठनों ने पुलिस की कार्यवाही पर रोष जताया पर 5 दिन बीत जाने पर भी पुलिस बालिका को ढूढ़ने में असफल रही 20 जून को भारतीय मानव अधिकार की खरगोन जिले की टीम के माध्यम से एक पत्र पुलिस अधीक्षक खरगोन को दिया गया और उसकी प्रति माननीय गृह मंत्री को दी गई जिसके असर ये रहा कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गुजरात के सूरत जिले से बालिका को बरामद कर अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया पुलिस की इस पूरी कार्यवाही से समस्त संगठनों ने हर्ष जताया हैऔर भारतीय मानव अधिकार के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश यादव,संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी,पर्वत सिंह यादव,सुनील सिंह यादव,संजीव सिंह,इंद्रजीत सिंह चौहान,कमलेश यादव,रीना पाल,राजेश यादव,गौरव यादव,दीप्ति पमनानी,विकास यादव,रितेश तिवारी, खरगोन जिला अध्यक्ष पंकज यादव,अश्विन मेहता,सुनील गाडगे,कृष्णचंद पाटीदार, गोपाल जी,मनीष जी,रोहित सोनी ने खरग...