Posts

Showing posts from June, 2021

भारतीय मानव अधिकार की महेश्वर लव जिहाद वाले मामले में बड़ी कार्यवाही

Image
महेश्व्वर-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की  24 घंटे के अंदर बड़ी कार्यवाही ज्ञात रहे कि 15 जून को नगर में रहने वाली नाबालिक बालिका रोशनी शर्मा घर से लापता थी जिसका पूरा शक नगर में ही रहने वाले शोहेब अंसारी पर हुआ कई संगठनों ने पुलिस की कार्यवाही पर रोष जताया पर 5 दिन बीत जाने पर भी पुलिस बालिका को  ढूढ़ने में असफल रही 20 जून को भारतीय मानव अधिकार की खरगोन जिले की टीम के माध्यम से एक पत्र पुलिस अधीक्षक खरगोन को दिया गया और उसकी प्रति माननीय गृह मंत्री को दी गई जिसके असर ये रहा कि 24 घंटे के भीतर  पुलिस ने गुजरात के सूरत जिले से बालिका को बरामद कर अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया पुलिस की इस पूरी कार्यवाही से समस्त संगठनों ने हर्ष जताया हैऔर भारतीय मानव अधिकार  के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश यादव,संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी,पर्वत सिंह यादव,सुनील सिंह यादव,संजीव सिंह,इंद्रजीत सिंह चौहान,कमलेश यादव,रीना पाल,राजेश यादव,गौरव यादव,दीप्ति पमनानी,विकास यादव,रितेश तिवारी, खरगोन जिला अध्यक्ष पंकज यादव,अश्विन मेहता,सुनील गाडगे,कृष्णचंद पाटीदार, गोपाल जी,मनीष जी,रोहित सोनी ने खरग...

नागदा-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की शिकायत पर हुई चामुंडा माता क्षेत्र की सफाई

Image
 नागदा जं. निप्र। नागदा के अति प्राचीन धार्मिक क्षेत्र कुंड वाली चामुंडा के आस पास गंदगी ने अपने पैर पसार रखे थे इसकी वजह से पूरे मंदिर क्षेत्र में दुर्गंध का माहौल था गंदगी की वजह से श्रद्धालुओं में बीमारियों का भय था इस ओर नगर पालिका का कोई ध्यान नही था था मंदिर क्षेत्र की सफाई  किये जाने के संबंध में एक पत्र भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय एवं विकास  मंत्री भूपेंद्र सिंह को प्रेषित किया है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर श्रदालुओं की आस्था का  प्रतीक है  उसी के आसपास गंदगी ने वयापक रूप से अपने पैर पसार रखे थे नदी का तट होने के कारण पकानी का जमावड़ा भी रहता है उसी पानी मे कुछ श्रद्धालुओं द्वारा फूल और अन्य पूजा की सामग्री डाल दी जाती है जिसके सड़ने के कारण पूरे मंदिर क्षेत्र और आसपास बदबू का माहौल रहता है इस संबंध में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा हमारे तहसील अध्यक्ष शिवम तिवारी और उज्जैन जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रतीक गोखले को शिकायत भी प्राप्...